Selfied With Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में आसानी से देखा जा सकता है. साल दर साल इस ग्राफ को नई ऊंचाइयां छूते भी हम देख सकते हैं. जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ विदेशी भी उनकी मौजूदगी के दीवाने हो जाते हैं. लोगों और कारोबारियों तक तो बात ठीक है लेकिन वैश्विक राजनेताओं के बीच भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज और लोकप्रियता बढ़ने लगा है. पीएम मोदी को इंटरनेशनल सेलिब्रिटी कहना गलत नहीं होगा. यूएस विजिट के दौरान अमेरिकी सांसदों में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने का क्रेज आसानी से देखा जा सकता है. आइए जानते हैं पीएम मोदी के लोकप्रियता और सेल्फी विद् मोदी का क्यों बढ़ रहा है क्रेज.
अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक सेल्फी विद मोदी का क्रेज
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर एक तरफ जहां आम जनता से लेकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स और कारोबारी एलन मस्क में पीएम मोदी से मिलने और उनके साथ वक्त बिताने का क्रेज दिखा वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के सांसद भी पीएम मोदी के खासे मुरीद नजर आए. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी सांसदों में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखी.
पीएम मोदी के नारों से गूंजी अमेरिकी संसद
कई अमेरिकी सांसद तो सिर्फ मोदी की झलक के लिए ही बेताब दिखे. वहीं संसद में जब पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया तो उस दौरान कई बार ना सिर्फ अमेरिकी सांसदों ने ताली बजाई बल्कि खड़े होकर अभिवादन भी किया. इसके साथ ही पीएम मोदी के नारों से भी अमेरिकी संसद गूंजने लगी.
ऑस्ट्रेलिया पीएम ने भी ली थी पीएम मोदी के साथ सेल्फी
ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी के साथ सेल्फी या फिर फोटो खिंचवाने को लेकर विदेशी नेताओं में क्रेज देखने को मिला हो. अमेरिका के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी पीएम मोदी के साथ सेल्फी को लेकर बेताब दिखे थे.
हालांकि ये अभी का नहीं बल्कि जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तब से ही उनकी चमक और मौजूदगी ने वैश्विक नेताओं को आकर्षित किया है. वर्ष 2014 में ही फीजी के प्रधानमंत्री बनीमरामा ने भी पीएम मोदी के साथ ऐसे ही सेल्फी ली थी. इसके बाद तो जैसे ये एक ट्रेंड बनने लगा और साल दर साल इसमें इजाफा देखने को मिला है. मलेशिया से लेकर यूनाइटेड किंगडम तक राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक मोदी के साथ सेल्फी मेनिया में रंगे नजर आए.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक नेताओं में पीएम मोदी का क्रेज
- अमेरिकी सांसद मोदी के साथ सेल्फी को लेकर दिखे बेताब
- 2014 से वैश्विक नेताओं की पसंद बन रहे पीएम मोदी