Advertisment

Sheikh Hasina पर यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, ‘चुप कराने’ का किया पक्का इंतजाम! अब क्या करेंगी पूर्व PM?

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर शिकंजा कसा है. बांग्लादेशी कोर्ट ने उनको लेकर बड़ा आदेश किया है, जिसके तहत उनके भाषणों के प्रसारण पर बैन लगाया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bangladesh News

Sheikh Hasina पर यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, ‘चुप कराने’ का किया पक्का इंतजाम! अब क्या करेंगी पूर्व PM?

Advertisment

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर शिकंजा कसा है. यूनुस सरकार ने शेख हसीना को ‘चुप कराने’ का पक्का इंतजाम कर दिया है. बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पूर्व पीएम शेख हसीना के भाषणों को हटाए जाएं. साथ ही उनके भाषणों के प्रसारण पर बैन लगाने का आदेश दिया गया है. ऐसे में सवाल ये है कि शेख हसीना अब क्या करेंगी.

जरूर पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही शेख हसीना भारत में हैं. वे वहीं से ही अक्सर यूनुस सरकार पर निशाना साधती हैं और जनता के नाम अपना संदेश भेजती हैं. उनके भाषणों का प्रसार का जरिया सोशल मीडिया ही है, ऐसे में जब यूनुस सरकार उनके भाषणों को सोशल मीडिया से हटा देगी, तो वो कैसे अपनी बाद बांग्लादेशी लोगों के सामने रख पाएंगी. सरल शब्दों में समझें तो ये आदेश देकर बांग्लादेशी सरकार ने शेख हसीना की आवाज को पूरी तरह से दबाने का काम किया है.

जरूर पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!

भाषणों पर क्यों लगाया गया बैन

हाल ही में शेख हसीना ने अपना पहला जनसंबोधन दिया था. उन्होंने अपने भाषण में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनुस पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने उन पर बांग्लादेश में नरसंहार करने और हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) के समक्ष शेख हसीना के भाषणों को भड़काऊ बताते हुए उसको सोशल मीडिया से हटाने की मांग की थी. इसके बाद आईसीटी शेख हसीना के भाषणों पर बैन लगाने का आदेश दिया. इसी के साथ भविष्य में सभी प्रकार के प्लेटफॉर्म पर उनके भाषणों के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाएं.

जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?

हसीना ने यूनुस पर लगाए आरोप 

शेख हसीना ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों को वर्चुअली दिए गए भाषण में यूनूस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मोहम्मद युनुस को सत्ता का भूखा बताया था. साथ ही ये भी दावा किया कि जिस तरह से 1975 में उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या की गई थी, ठीक उसी तरह उन्हें और उनकी बहन शेख रेहना को मारने की योजना थी. हसीना ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में पूजा स्थलों पर हमले हो रहे हैं और मौजूदा सरकार स्थिति से निपटने में पूरी तरह विफल रही है. भाषण के प्रसारण बैन के आदेश के बाद अब ये देखने वाली बात होगी कि शेख हसीना क्या करती हैं.

जरूर पढ़ें: Bangladesh में नहीं थम रही हिंदुओं पर हिंसा, BJP MP कंगना का फूटा गुस्सा, यूनुस सरकार को दिया ये कड़ा संदेश

Bangladesh News in Hindi sheikh hasina latest update Sheikh Hasina muhammad yunus Sheikh hasina news Hindus Attack on Sheikh Hasina bangladesh news Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment