भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को 'प्रचंड' मिल गया है. 'प्रचंड (HAL Prachand)' अपने दुश्मनों को न सिर्फ ढूंढ कर ढेर कर सकने में सक्षम है, बल्कि स्लील्थ टेक्नोलॉजी से लैस होने के चलते वो दुश्मन की आंखों (रेडार) से ओझल भी रहेगा. ऐसे में वो अपने दुश्मनों को मौका दिये बगैर उसे हिमालय की चोटियों से लेकर, घाटी की गहराइयों तक उसे ढेर करने में सक्षम है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 19 नवंबर 2021 को एचएएल प्रचंड (HAL Prachand) को भारतीय सेना के हवाले किया था. इसके बाद अब रक्षामंत्री औपचारिक तौर पर प्रचंड को भारतीय वायुसेना को सौंप दिया है. जोधपुर में भारतीय वायुसेना को पूरी तरह से तैयार प्रचंड सौंप दिया गया है. भारतीय वायुसेना ने 15 प्रचंड की खरीद की है, जिसमें से तीन की डिलीवरी मिल चुकी है.
अब हम बताते हैं प्रचंड की खास बातें...
- HAL प्रचंड को HAL ध्रुप पर आधारित बनाया गया है. ये अपने अन्य समकक्षों की तुलना में काफी सस्ता है.
- ये दुनिया में सबसे ऊंचाई पर उड़ने, युद्धकला में माहिर हेलीकॉप्टर है. इसकी सर्विस सेलिंग 16 हजार फिट है. हालांकि इसे 14500 हजार फिट की ऊंचाई तक की ही अनुमति प्राप्त है.
- एचएएल प्रचंड स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर है. हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर होने की वजह से इसका आकार थोड़ा छोटा है. लेकिन प्रचंड की स्पीड, ऊंचाई पर उड़ने की ताकत, उसमें स्टील्थ टेक्नोलॉजी का होना उसे बेहद खास बनाता है.
- प्रचंड को उड़ाने के लिए 2 क्रू की जरूरत होती है. ये 1750 किलो के हथियार लेकर उड़ जाता है. इसमें दो पॉवरप्लांट है. जो इसे 268 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार देता है.
- प्रचंड की रेंज 550 किलोमीटर की है, जो पूरी तरह से हथियारों से लैस है. ये 3.10 घंटे तक लगातार उड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: IAF को सौंपे स्वदेशी हेलीकाॅप्टर, रक्षामंत्री बोले-दुश्मन को चकमा देने में सक्षम
प्रचंड पर इन हथियारों की तैनाती
एचएएल प्रचंड (HAL Prachand) में 20एमएम की गन लगी है. इस पर 4 हार्डपॉइंट लगे हैं, जिसपर रॉकेट तैनात किये जाते हैं. इस पर 12 मिसाइल की तैनाती प्रचंड पर हो सकती है, जिसमें 4 एयर टू एयर मिसाइल, 4 एयर टू ग्राउंड अटैक मिसाइल, 4 ध्रुवास्त्र एंटी टैंक मिसाइल शामिल हैं. इसके अलावा क्लस्टर बम, अनगाइडेड बम्ब, ग्रेनेड लॉन्चर, मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम, साब रेडार एंड लेजर वार्निंग सिस्टम तैनात है.
HIGHLIGHTS
- एचएएल प्रचंड भारतीय वायुसेना में शामिल
- वायुसेना बनाएगी 7 स्क्वॉड्रन
- भारतीय थल सेना ने भी दिया है बड़ा ऑर्डर
Source : Shravan Shukla