Subhadra Yojana: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. ओडिशा सरकार ने आज यानी रविवार को सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana Odisha) के तीसरे चरण की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कर दी. मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सुंदरगढ़ से राशि वितरित की. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम प्रवती परिदा के साथ-साथ राज्य सरकार के कई मंत्री और सचिव शामिल हुए. इसके बाद योजना की लाभार्थी महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. आइए जानते है कि सुभद्रा योजना क्या है.
जरूर पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, उतारे 40 हजार जवान, आखिर क्या होने वाला है?
20 लाख महिलाओं को मिला पैसा
20 लाख महिलाओं को सुभद्रा योजना के लाभार्थी के रूप में 5 हजार रुपये मिले. इन लार्भीथियों में पहले खारिज किए गए 25% लाभार्थी भी शामिल थे. सुभ्रदा योजना का लाभ पाने के लिए 1.16 करोड़ महिलाओं ने नामांकन कराया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को सुभद्रा योजना की शुरुआत की थी. पहले चरण में 25 लाख लाभार्थियों को सुभद्रा योजना की राशि दी गई थी.
जानिए, क्या है सुभद्रा योजना?
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर ओडिशा दौरे के दौरान भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में सुभद्रा योजना की शुरुआत की थी.
-
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को सालाना दो किस्त में 5000-5000 हजार रुपए दिए जाते हैं.
-
इस योजना का लाभ मुख्य रूप से 21 से 60 साल की महिलाओं को दिए जाने का प्रावधान है. ये स्कीम सिर्फ ओडिशा की महिलाओं के लिए ही है.
-
इसका लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं है.
-
सुभद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि महिलाओं को महिला दिवस सहित अन्य खास मौकों पर उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
जरूर पढ़ें: ICBM: क्या है ICBM, जिससे रूस ने यूक्रेन में मचाया महाविनाश! भारत के पास भी है ये खतरनाक हथियार