Advertisment

Sukhbir Badal पर हमला… पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में था हमलावर? आखिर कहां तक जुड़े साजिश के तार

Sukhbir Badal: अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले से हड़कंप मच गया है. सवाल उठ रहे हैं कि हमलावर नारायण सिंह चौरा क्या पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में था.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
sukhbir badal news

Sukhbir Badal पर हमला… पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में था हमलावर? आखिर कहां तक जुड़े साजिश के तार

Advertisment

Sukhbir Badal: कुख्यात क्रिमिनल नारायण सिंह चौरा के गोलीकांड से पंजाब सरकार के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए, जिस तरह उसने सबसे पवित्र स्थल पर अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल को टारगेट किया. उसके पीछे तमाम सवाल कौंध रहे हैं कि साजिश के तार आखिर कहां तक जुड़े हैं. इतने कुख्यात हमलावर का सुखबीर को टारगेट करने की साजिश ने तहलका मचा दिया. विपक्ष इसे इंटलीजेंस की विफलता बता रहा है, जबकि मान सरकार का दावा है कि वक्त रहते पंजाब पुलिस ने सही कार्रवाई की. 

जरूर पढ़ें: China Pakistan के कब्जे में भारत की कितनी जमीन? जानिए सदन में क्या बोले एस जयशंकर, ड्रैगन को दिया ये संदेश

चौरा ने पिस्टल से चलाई गोगी

मत्था टेकने के बहाने नारायण सिंह चौरा नाम का हमलावर सुखबीर बादल के करीब पहुंचता है और जैसे ही वो कमर से पिस्तौल निकालता है. सुरक्षा में तैनात ASI जसबीर सिंह बाज की तरह उस पर झपट पड़ते हैं और लोडेड पिस्तौल से लैस हमलावर की गर्दन दबोच लेते हैं, लेकिन तब तक पिस्तौल से एक गोली चल गई. गनीमत रही कि गोली की चपेट में कोई आया नहीं. वरना जिस खतरनाक मंसूबे के साथ हमलावर नारायण सिंह यहां तक पहुंच गया था. अंजाम कुछ भी हो सकता था.

जरूर पढ़ें: Big News: उड़ते ही 'गायब' हो जाएंगे भारतीय फाइटर जेट, जानिए क्या है अनलक्ष्य, जिससे संभव हो पाया ये असंभव!

यहां देखें- सुखबीर पर हमले का वीडियो

सुरक्षाकर्मी ने टाली बड़ी घटना 

श्रीदरबार साहिब के दर पर दरबान बने सुखबीर बादल की सुरक्षा में तैनात जसबीर सिंह की फुर्ती और दिलेरी से बड़ी घटना टल गई और हमलावर भी वक्त रहते सुरक्षा एजेंसियों को शिकंजे में आ गया.

क्या है हमलवार चौरा की कुंडली?

  • हमलावर नारायण सिंह चौरा छटा हुआ क्रिमिनल है. आरडीएक्स और एक-47 जैसे केस में इंवॉल्वमेंट सामने आ चुकी है. पाकिस्तानी हैंडलर्स के बीच उसकी पैठ है. 

  • 2004 में बुड़ैल जेल से चार आतंकी फरार हुए थे. उस जेल ब्रेक का मास्टमाइंड नारायण सिंह चौरा ही था. 8 मई 2010 को अमृतसर में पुलिस थाने में ब्लास्ट का आरोपी है. 

  • पंजाब में नारायण सिंह चौरा पर एक दर्जन केस दर्ज है. अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट यानी UAPA में भी वांटेड रह चुका है. तरनतारन के जलालाबाद से उसकी गिरफ्तारी हुई थी. 5 साल जेल में रहने के बाद 2018 में वो बाहर आया था.

'उसने सही नहीं किया...' 

हमलावर चौरा की पत्नी जसमीत कौर का कहना है कि वो बरसी में जाने को बोलकर घर से निकला था. जसमीत कौर ने आगे कहा, ‘मुझे तब तक नहीं पता था कि क्या हुआ था जब तक कि रिपोर्टर मेरे दरवाजे पर नहीं आए. इससे पहले वह अमृतसर, लुधियाना और गुरदासपुर की जेलों में बंद था. मुझे नहीं लगता (उसने जो किया वह सही था).’ 

यहां देखें- चौरा की पत्नी जसमीत 

गोलीकांड से मचा तहलका

सबसे बड़े गुरुद्वारे परिसर में हुए गोलीकाडं ने तहलका मचा दिया है जिस कुख्यात हमलावर का कनेक्शन सामने आया. उससे सवाल कौंध रहे हैं कि क्या वो पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में था, क्या इसलिए उसने सेवादारी के दौरान सुखबीर बादल जैसे बड़े राजनेता पर हमले की साजिशेें रची.

जरूर पढ़ें: Terrorist Salman Khan: कौन है लश्कर आतंकी सलमान खान, जिसे रवांडा से लाया गया भारत, जानें कितनी बड़ी ये कामयाबी

 

Sukhbir Badal Golden Temple News Punjab News Amritsar Golden Temple Narain Singh Chaura golden temple amritsar Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment