Advertisment

Syria में होने वाला है तख्तापलट? राष्ट्रपति असद के देश छोड़कर भागने की गरमाईं अफवाहें, सरकार ने किया खंडन

Syria News: सीरिया की जंग अब एक ऐसे मुहाने पर आकर खड़ी हो गई है कि सीरिया में 53 साल बाद बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है. सीरिया में असद परिवार का राज खत्म हो सकता है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Syria News

Syria में होने वाला है तख्तापलट? राष्ट्रपति असद के देश छोड़कर भागने की गरमाईं अफवाहें, सरकार ने किया खंडन

Advertisment

Syria News: सीरिया में विद्रोही कोहराम मचाए हुए हैं. विद्रोहियों ने सीरिया के 6 शहरों पर कब्जा कर लिया है. अब उनके टारगेट पर सीरिया की राजधानी दमिश्क है. इस बीच खबर फैल गई कि राष्ट्रपति बशर अल असद (Bashar al-Assad) देश छोड़कर भाग गए हैं. हालांकि, सीरियाई राष्ट्रपति भवन ने इन अफवाहों का खंडन किया है और कहा कि राष्ट्रपति असद भी दमिश्क में ही हैं. मगर सीरिया में अभी जैसे हालात हैं, उनसे सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या वहां तख्तापलट होने वाली है.  

जरूर पढ़ें: Doha Forum 2024: ‘डॉलर को कमजोर करना नहीं चाहते’, ब्रिक्स करेंसी पर बोले विदेश मंत्री, ट्रंप ने दी थी धमकी

सीरिया संकट: अमेरिका ने किया किनारा

सीरिया में अभी जिस तरह के संघर्ष के हालात बनते हुए हैं. उससे अमेरिका ने किनारा कर लिया है. अमेरिका के नवर्निवाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ने सीरिया में चल रही लड़ाई पर बड़ा बयान दिया. ट्रंप ने कहा, ‘सीरिया में लड़ाकों ने कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. अब लड़ाके दमिश्क के बाहरी इलाके में हैं. अमेरिका को इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. इसे चलने दें, इसमें शामिल न हों.’ ट्रंप का ये बयान दर्शाता है कि अमेरिका इस लड़ाई में कोई दखल नहीं देना चाहिए.

जरूर पढ़ें: दुश्मन के खात्मे की 100% गारंटी! भारतीय सेना ले आई ऐसे 22 सबसे आधुनिक हथियार, एक से बढ़कर एक है पावरफुल

खत्म होगा असद परिवार का राज?

सीरिया की जंग अब एक ऐसे मुहाने पर आकर खड़ी हो गई है कि सीरिया में 53 साल बाद बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है. सीरिया में असद परिवार का राज खत्म हो सकता है. विद्रोही लड़ाकों ने जिस तरह से सीरियाई इलाकों में हाहाकार मचा रखा है, उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. सीरियाई सेना इन लड़ाकों से हटकर मुकाबला कर रही है. दोनों के बीच भीषण टकराव की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि लड़ाई में विद्रोही लड़ाके सीरियाई सेना पर भारी पड़ते दिखे रहे हैं.  

जरूर पढ़ें: 14 साल की कड़ी मेहनत और फिर भारत ने रच दिया कीर्तिमान, बनाई पहली देसी एंटीबायोटिक, दुनिया ने किया सलाम!

असद परिवार की उल्टी गिनती शुरू?

जैसे ही विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क की ओर रुख किया. सीरियाई फौज ने दमिश्क में सुरक्षा को बढ़ा दिया है. इस बीच सीरिया में खबर फैल गई कि राष्ट्रपति असद अपने परिवार के साथ सीरिया छोड़ चुके हैं. उनके रूस भागने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है, लेकिन अब सीरियाई राष्ट्रपति भवन ने ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया है. हालांकि, सीरिया में बढ़ता संघर्ष यही सवाल उठा रहा है कि सीरिया में असद परिवार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

जरूर पढ़ें: Russia जंगी बाजी पलटने को तैयार, क्या है पुतिन का 'ऑपरेशन सर्वनाश', US समेत नाटो के 32 देशों की धड़कनें तेज

president bashar al assad attack in Syria russia World News Syrian President Bashar al-Assad Bashar Al-Assad syria Donald Trump America Syria News airstrike in Syria Latest World News Latest World News In Hindi Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment