Advertisment

Syria: रूस पहुंचे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों ने महज 10 दिन में उखाड़ फेंकी सरकार, तख्तापलट की क्या वजह?

Syria News: सीरिया में तख्तापलट हो गया है. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के देश छोड़कर रूस पहुंचने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर सीरिया में तख्तापलट की क्या वजह है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Syria Civil War

Syria: रूस पहुंचे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों ने महज 10 दिन में उखाड़ फेंकी सरकार, तख्तापलट की क्या वजह?

Advertisment

Syria Civil War: सीरिया में हालात बद से बदतर हो गए हैं. विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क (Damascus) पर कब्जा करते और राष्ट्रपति भवन में घुसते ही असद सरकार की सांसे उखड़ गईं. बिगड़ते हालात के बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al Assad) को देश छोड़कर भागना पड़ा. अब उनके रूस पहुंचने की खबरें आ रही हैं. विद्रोहियों ने महज 10 दिन में उनकी सरकार को उखाड़ फेंका. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर सीरिया में तख्तापलट की क्या वजह रहीं.

जरूर पढ़ें: India Bangladesh: घुटने पर आएगा बांग्लादेश! भारत ने बनाया प्लान 365, भूचाल लाएगा PM Modi का ये मास्टरस्ट्रोक

पहले आई थी प्लेन क्रेश की खबर

हालांकि, इससे पहले पश्चिमी के हवाले से खबरे आई थीं कि उनका प्लेन होम्स शहर के पास रडार से गायब हो गया है. इस घटना उन सवालों को जन्म दिया था कि कहीं प्लैन क्रेश में राष्ट्रपति असद की मौत तो नहीं हो गई है. फ्लाइट ट्रैंकिंग रूट से पता चला था कि उनके प्लेन अचानक से रूट बदला और तेजी के साथ अधिक ऊंचाई से कम हाइट तक गया. ऐसा होने के चलते कायसें लगाई गईं कि राष्ट्रपति असद के प्लेन को विद्रोहियों ने निशाना बना लिया या फिर तकनीकी खराबी के चलते वो क्रैश हो गया. 

जरूर पढ़ें: 14 साल की कड़ी मेहनत और फिर भारत ने रच दिया कीर्तिमान, बनाई पहली देसी एंटीबायोटिक, दुनिया ने किया सलाम!

असद सरकार का अंत

असद सरकार के खिलाफ गुस्सा यूं तो 13 सालों से सीरिया में फैला हुआ था. सिविल वॉर इसी का नतीजा था,  लेकिन असद रूस और ईरान की मदद से इस गुस्से को दबाने में कामयाब रहे थे. ये अलग बात है कि ईरान और रूस अपनी परेशानियों में उलझे तो मौका पाकर सीरिया के सबसे ताकतवर विद्रोही गुट ने असद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और महज 10 दिन में दमिश्क पर कब्जा कर तख्तापलट कर दिया. सीरियाई सेना को हथियार डालने पड़े और राष्ट्रपति असद को देश से भागना पड़ा. 

जरूर पढ़ें: Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट, देश छोड़ भागे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों के कब्जे में दमिश्क सहित कई शहर

इन देशों में भी हो चुका है तख्तापलट

हालांकि, तख्तापलट की कहानी नई नहीं है. दुनिया के कई देश ऐसे हालात देख चुके हैं. अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब बांग्लादेश में तख्तापलट की स्क्रिप्ट लिखी गई थी और शेख हसीना सरकार को सत्ता से हटना पड़ा था. यही नहीं उन्हें भी असद की तरह देश छोड़करना भागना पड़ा था. बांग्लादेश के अलावा हाल के वर्षों में श्रीलंका और अफगानिस्तान ने तख्तापलट को झेला है. दुनिया के कई और मुल्क भी हैं, जहां की सरकारें तख्तापलट का शिकार हुईं. फिलहाल सीरिया इसकी सबसे ताजी मिसाल है, जहां विद्रोही गुट ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया है और राष्ट्रपति असद को देश छोड़कर भागना पड़ा है. 

जरूर पढ़ें: Farmers Scheme: एक झटके में दूर कर दी किसानों की टेंशन! आधी कीमत पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं लाभ

attack in Syria russia World News Hindi World News Syrian President Bashar al-Assad Coup in Syria Bashar Al-Assad syria bashar al assasd Syria News world news in hindi Latest World News Latest World News In Hindi Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment