Advertisment

Terrorist Salman Khan: कौन है लश्कर आतंकी सलमान खान, जिसे रवांडा से लाया गया भारत, जानें कितनी बड़ी ये कामयाबी

Terrorist Salman Khan: आतंकवाद के खिलाफ भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रवांडा से लश्कर आतंकी सलमान खान को प्रत्यार्पित किया है. ये आतंकी बेंगलुरु जेल कॉन्सपिरेसी में लिप्त था.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Terrorist Salman Khan

Terrorist Salman Khan: कौन है लश्कर आतंकी सलमान खान, जिसे रवांडा से लाया गया भारत, जानें कितनी बड़ी ये कामयाबी

Advertisment

Terrorist Salman Khan: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी सलमान खान उर्फ सलमा को रवांडा से भारत प्रत्यार्पित किया गया है. 30 वर्षीय आतंकी सलमान खान बेंगलुरु जेल में आतंकी साजिश का मास्टरमाइंड बताया जाता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एनआईए की मांग पर इंटरपोल ने रेडकॉर्नर नोटिस जारी किया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकी सलमान खान है और उसका प्रत्यार्पण भारत के लिए कितनी बड़ी कामयाबी है. 

जरूर पढ़ें: Sabal-20 Drones: चिनूक हेलीकॉप्टर जैसा लुक-चकमा देने में है माहिर... सेना को मिले धांसू ड्रोन, जानिए खूबियां

किगाली में किया गया था अरेस्ट

आतंकी सलमान खान को बेहद ही खतरनाक बताया जाता है. उसके कई आतंकी संगठनों के साथ कनेक्शन है. भारत में वान्छित आतंकी सलमान खान को रवांडा की राजधानी किगाली में अरेस्ट किया गया था. आतंकी सलमान खान को लेकर रवांडा सरकार ने अपनी रूख एकदम क्लेयर किया. एक बयान में कहा कि देश (रवांडा) ऐसे आतंकियों को अपने यहां बिल्कुल भी पनाह नहीं देगा. बेंगलुरु जेल कांड के अलावा आतंकी सलमान खान पर कई संगीन आरोप हैं.

जरूर पढ़ें: Shukrayaan: जो कोई नहीं कर पाया वो करेगा भारत! मून-मार्स के बाद शुक्र पर इतिहास रचने की बारी, सुलझाएगा ये रहस्य

आतंकी सलमान का काला चिट्ठा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी सलमान खान पर भारत में आतंकी गतिविधियों की फंडिंग, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक रोधी एक्ट के मामले दर्ज हैं. 2018-2022 के बीच एक पॉक्सो मामले में आतंकी सलमान खान जेल में बंद भी रह चुका है. जेल से छूटने के बाद वह आतंकियों गतिविधियों में लिप्त हो गया. 2023 में आतंकी सलमान खान ने बेंगलुरु में आतंकी साजिश रची.

जरूर पढ़ें: Big News: किसी को नहीं थी खबर! भारत ने परमाणु पनडुब्बी से दागी घातक मिसाइल, बढ़ती ताकत देख सदमे में दुनिया

भगोड़ा घोषित था आतंकी सलमान

आतंकी सलमान ने कथित तौर पर बेंगलुरु सेंट्रल जेल के भीतर एक आतंकी भर्ती कैंपेन चलाया. इसके जरिए उसका मकसद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशंस को आगे बढ़ाना था. उसके आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. तभी से भारतीय जांच एजेंसियां उसके पीछे पड़ी हुई थीं. ऐसे में उसको रवांडा से प्रत्यार्पित कर भारत लाना टेररिज्म के खिलाफ भारतीय एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि है.

जरूर पढ़ें: Subhadra Yojana: जानिए, क्या है सुभद्रा योजना, 20 लाख महिलाओं के खाते में जमा किस्त, खुशी से खिले चेहरे

जरूर पढ़ें: Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी ने बना दिया मालामाल, महज 15 दिन में दिया इतना बंपर रिटर्न, खुशी से झूमे लोग

Terrorist Salman Khan lashkar e Taiba terrorists INDIA NIA Lashkar-e-Taiba Module Lashkar-e-taiba terrorist Rawanda Lashkar E Taiba Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment