कर्नाटक में बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार में पांच मंत्रियों और उनके जीवनसाथी की किस्मत में 2018 से उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. 10 मई के कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) से पहले नामांकन के दौरान इन मंत्रियों की ओर से दायर हलफनामे (Affidavit) से यह सामने आया है. जिन मंत्रियों (Ministers) की संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है उनमें चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के सुधाकर, ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग मंत्री सीसी पाटिल, सहकारिता राज्य मंत्री एसटी सोमशेखर और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी हैं.
तीन से आठ गुना तक बढ़ गई संपत्ति
राज्य चुनाव आयोग को दाखिल किए गए हलफनामों में संपत्ति के विवरण के अनुसार सुधाकर की चल संपत्ति 2018 में 1.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 2.79 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि इस अवधि के दौरान उकी अचल संपत्ति लगभग समान रही. सुधाकर की पत्नी डॉ प्रीति जीए की अचल संपत्ति में भारी उछाल देखा गया, जो 2018 में 1.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 16.1 करोड़ रुपये हो गई. इसमें पिछले सितंबर में बेंगलुरु के सदाशिवनगर में 14.92 करोड़ रुपये के घर की खरीद भी शामिल है. गौरतलब है कि सुधाकर 2019 में भाजपा में शामिल होने वाले 17 बागियों में शामिल थे. उनकी ही तर्ज पर 2019 के बागियों में से एक सोमशेखर की चल संपत्ति में आठ गुना इजाफा देखा गया. अब उनकी चल संपत्ति 2018 में 67.83 लाख रुपये से आठ गुना बढ़कर 5.46 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी ओर कुमार की चल संपत्ति 2018 में 53.27 लाख रुपये से तीन गुना बढ़कर 2023 में 1.59 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में अचल संपत्ति 1.68 करोड़ रुपये से ढाई गुना बढ़कर 4.03 करोड़ रुपये हो गई. निरानी की चल संपत्ति 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि उनकी अचल संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 4.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.6 करोड़ रुपये हो गई. उनकी पत्नी कमला निरानी की चल संपत्ति 2018 में 11.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.35 करोड़ रुपये हो गई. पाटिल की चल संपत्ति 2018 में 94.36 लाख रुपये से बढ़कर 3.28 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इस पांच साल की अवधि में उनकी अचल संपत्ति 4.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.2 करोड़ रुपये हो गई है.
य़ह भी पढ़ेंः Extremely Cautious: भारत का 90 प्रतिशत क्षेत्र, तो पूरी दिल्ली लू के 'खतरे' में... समझें जोखिम को
के सुधाकर
2023
चल संपत्तिः 2.79 करोड़ (पत्नी डॉ. प्रीति जीए की 6.59 करोड़)
अचल संपत्तिः 2.66 करोड़ रुपये (पत्नी की 16.1 करोड़, जिसमें सितंबर 2022 को खरीदा गया 14.92 करोड़ का सदाशिवनगर घर भी शामिल)
देनदारियांः 1.6 करोड़ रुपये (पत्नी की 19.06 करोड़)
2018
चल संपत्तिः 1.11 करोड़ रुपये (पत्नी की 10.76 करोड़)
अचल संपत्तिः 2.34 करोड़ रुपये (पत्नी की 1.17 करोड़)
देनदारियांः 15.94 लाख रुपये (पत्नी की 10.7 करोड़ रुपये)
मुरुगेश निरानी
2023
चल संपत्तिः 27.22 करोड़ रुपये (पत्नी कमला निरानी की 38.35 करोड़)
अचल संपत्तिः 8.6 करोड़ रुपये (पत्नी की 23.85 करोड़)
देनदारियांः 22.62 करोड़ रुपये (पत्नी की 47.56 करोड़)
2018
चल संपत्तिः 16 करोड़ रुपये (पत्नी की 11.58 करोड़)
अचल संपत्तिः 4.58 करोड़ (पत्नी की 20.3 करोड़)
देनदारियांः.31 करोड़ रुपये (पत्नी की 15.23 करोड़)
सीसी पाटिल
2023
चल संपत्तिः 3.28 करोड़ रुपए
अचल संपत्तिः 7.2 करोड़ रुपये
देनदारियांः 3.22 करोड़ रुपये
2018
चल संपत्तिः 94.36 लाख
अचल संपत्तिः 4.47 करोड़
देनदारियांः 1.09 करोड़
य़ह भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से नहीं मिली राहत, सजा रद्द करने की अर्जी खारिज
वी सुनील कुमार
2023
चल संपत्तिः 1.59 करोड़ रुपये (पत्नी की 1.42 करोड़)
अचल संपत्तिः 4.03 करोड़ रुपये
देनदारियांः 45.15 लाख रुपये
2018
चल संपत्तिः 53.27 लाख रुपये (पत्नी की 62.29 लाख)
अचल संपत्तिः1.68 करोड़ रुपये
देनदारीः 69.43 लाख रुपये
एसटी सोमशेखर
2023
चल संपत्तिः 5.46 करोड़ रुपए
अचल संपत्तिः 8.91 करोड़ रुपये
देनदारियांः 1.22 करोड़ रुपये
2018
चल संपत्तिः 67.83 लाख रुपये
अचल संपत्तिः 8.14 करोड़ रुपये
देनदारियांः 92 लाख रुपये
HIGHLIGHTS
- दो मंत्री 2019 में बीजेपी में शामिल 17 बागियों में से हैं
- इन पांच मंत्रियों की संपत्ति तीन से आठ गुना तक बढ़ी
- मंत्रियों के साथ-साथ उनकी पत्नियां भी हुईं खासी रईस
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Twitter पर #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर