Advertisment

Unique Story: जमीन में गाड़ दी 7 लाख की कार, फिर खिलाया हजारों लोगों को खाना, वजह जान रह जाएंगे भौचक्‍के

Unique Story: किसान संजय पोलारा ने कार को समाधि देने के लिए 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया. उसमें कार को दफनाने के बाद उसने करीब 1500 लोगों को खाना भी खिलवाया. जानें क्यों?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Car Samadhi

Unique Story: जमीन में गाड़ दी 7 लाख की कार, फिर खिलाया हजारों लोगों को खाना, वजह जान रह जाएंगे भौचक्‍के

Advertisment

Gujarat News: गुजरात के अमरेली से एक बहुत ही अनोखी कहानी सामने आई है. आपने साधु संतों की समाधि की बात सुनी होगी, लेकिन अमरेली में एक शख्स ने अपनी कार को समाधि दे दी, वो भी भव्य आयोजन के साथ. उस शख्स ने ऐसा क्यों कि इसकी वजह जानकर आप भी भौचक्के रहे जाएंगे. बता दें जिस कार को शख्स ने जमीन में गाड़ दिया, उसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई गई है. 

ये भी पढ़ें: Minuteman III: दुनिया की सबसे पावरफुल मिसाइल! खतरनाक इतनी कि सोच भी नहीं सकते आप, हाहाकारी हैं खूबियां

विधि विधान से दफन की गई कार

अमरेली के लाठी तालुका के पदरसिंगा गांव में किसान संजय पोलारा ने अपनी पुरानी कार को बेचने की बजाए उसे समाधि दे दी. इस मौके पर पूरा गांव उमड पड़ा. विधि-विधान से पूजा-पाठ किया गया और पूरे गांव में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साधु-संतों की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर कार को दफना दिया गया. 

ये भी पढ़ें: Artificial Rain: बिना बादल गुरुग्राम में बारिश कैसे, जानिए- क्या है आर्टिफिशियल रेन, कितना आता है खर्च?

और फिर बनवाया कार का स्मारक

किसान संजय पोलारा ने कार को समाधि देने के लिए 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया. उसमें कार को दफनाने के बाद उसने करीब 1500 लोगों को खाना भी खिलवाया. इतना ही नहीं किसान संजय पोलारा ने अपनी पुरानी कार को समाधि देकर वहां एक स्मारक भी बनवाया है. इलाके में जिसने भी इस बारे में सुना वो हैरान कर गया. 

ये भी पढ़ें: 4B Movement: क्या है 4B मूवमेंट, ट्रंप की जीत के बाद धमकी दे रहीं अमेरिकी महिलाएं, पुरुषों की हालत हो जाएगा खराब!

कार को क्यों दी गई समाधि?

किसान संजय पोलारा ने साल 2013-14 में कार खरीदी थी. उनका मानना ​​है कि इस चार पहिया वाहन की वजह से उनकी जिंदगी में प्रगति हुई है, इसलिए वे अपना वाहन बेचने की बजाय इसे समाधि देना चाहते थे. किसान संजय पोलारा सूरत में बिजनेस के जरिए कंस्ट्रक्शन से जुडे हैं. 

ये भी पढ़ें: Petticoat Cancer: क्या है पेटीकोट कैंसर, महिलाओं के लिए जारी खौफनाक चेतावनी, बचना है तो भूलकर भी न करें ये काम 

किसान संजय पोलारा मानते हैं कि कार आने के बाद उनका रुतबा बढ़ा. समाज में अच्छा नाम हुआ यानी वो कार को अपने लिए बहुत लकी मानते थे. इसलिए कार को दुल्हन की तरह सजाया और फिर पूरे विधि विधान से उसे समाधि दी. पहले कार को समाधि वाले गड्ढे में उतारा गया, फिर बुलडोजर से कार के ऊपर मिट्टी डाली गई. इस अनोखी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Trump की जीत के समय US ने किया ऐसा परीक्षण, नाम से ही कांपे रूस-चीन और नॉर्थ कोरिया, चला तो मिट जाएगा वजूद!

gujarat gujarat-news Gujarat news today Gujarat News in hindi Explainer unique story Amreli
Advertisment
Advertisment
Advertisment