Advertisment

US Election Results: ट्रंप-कमला आमने-सामने, किसकी जीत से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट? जरूर जानें

US Election Results: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. डोनाल्ड ट्रंप और कमाला हैरिस आमने-सामने हैं. इनमें से किसकी जीत से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट? आइए जानते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Donald Trump Vs Kamala Harris

US Election Results: ट्रंप-कमला आमने-सामने, किसकी जीत से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट? जरूर जानें

Advertisment

US Election Results: अमेरिका में आज यानी मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस चुनाव पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई है. डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. सुपर पावर अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति भी है. उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है. भारत भी इस असर से अछूता नहीं है. ट्रंप और कमला में से किसकी जीत से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट? आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें: US Election Results: अमेरिका में वोटिंग जारी, ट्रंप Vs कमला में से कौन मारेगा बाजी, जानिए भारत पर कितना असर?

दुनिया की सबसे बड़ी इकोनमी US

जैसे ही ये तस्वीर साफ होगी कि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में कौन व्हाइट हाउस की रेस जीतने में सफल रहा वैसे ही कई देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका साफ असर दिखने लगेगा. इसकी वजह है- पूरी दुनिया में अमेरिका सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका की दुनियाभर में ऐसी धमक है कि वहां कि राजनीति और इकॉनमी का असर हर देश पर पड़ता है. बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर मार्केट में जो दबाव देखा गया, उसकी एक बड़ी वजह ये रही कि अमेरिका में चुनाव हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: झारखंड में बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा क्या है? यूहीं नहीं हिमंता के बयानों पर सियासी बवाल!

US चुनाव: भारतीय बाजार पर असर

चुनाव और शेयर मार्केट के बीच गहरा रिश्ता दिखता है. अमेरिका में जब भी चुनाव होते हैं तो उसका दबाव मार्केट पर पड़ता है, पूरी दुनिया की मार्केट डाउन रहती है. जैसे ही ये साफ होता है कि अमेरिका में कौन राष्ट्रपति बनने वाला है, उसके अनुरूप मार्केट भी रिस्पॉन्स देना शुरू कर देता है. ये मार्केट में तेजी के रूप में भी हो सकता है. ऐसा ही कुछ आज भारतीय शेयर मार्केट में देखा गया. आज के कारोबारी दिन में मार्केट में अच्छी रिकवरी देखी गई.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़ा धमाका करने की तैयारी में रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, मच गया तहलका!

अमेरिका में आज वोटिंग हो रही है, कल से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. हालांकि अभी तक जो रुझान और ओपिनियन पोल सामने आए हैं, उनमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को थोड़ी बढ़त मिलते हुए दिख रही है. अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो इंडियन इकॉनमी के लिए काफी अच्छा रहेगा. ट्रंप हैं, जिनकी पीएम मोदी के साथ दोस्ती जगजाहिर हैं और वे भारत अमेरिका मजबूत संबंधों के पक्षधर भी हैं. ऐसे में उनका आना, भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर एडवांटेज हो सकता है.

दोनों पार्टियों के साथ भारत के रिश्ते अच्छे

हालांकि, ऐसा सिर्फ ट्रंप के केस में ही नहीं है, क्योंकि भारत के रिश्ते रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियों के साथ अच्छे हैं. दोनों पार्टियों के शासन काल में भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं और नई मुकाम पर पहुंचे हैं. मगर ट्रंप और कमला की अपनी-अपनी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी है. ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि ट्रंप या हैरिस में कौन इंडियन इकॉनोमी के लिए बेहतर साबित होगा. आइए इसका जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं. 

ये भी पढ़ें: Reliance Jio IPO: बड़ी खुशखबरी! IPO लाने की तैयारी में रिलायंस जियो, पैसा लगाते ही बन जाएगा ‘सोना’

इंडियन इकॉनमी के लिए कौन बूस्टर?

रिपब्लकन के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो थोड़ा ज्यादा बिजनेस समर्थक होते हैं, इसलिए ट्रंप का आना भारत के लिए अधिक बेहतर हो सकता है. कुछ एक्सपर्ट तो यहां तक कह रहे हैं कि ट्रंप का आना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर साबित हो सकता है. वहीं, कमला डेमोक्रेट्स हैं. उनका नजरिया यह है कि टैक्स दरों को काफी ठीक करने की जरुरत है, कैपिटल गेन टैक्स लगाने की बातें कर रही हैं जो कि कैपिटल इकॉनोमी के खिलाफ जाते हैं. उनके आने से इंडियन इकॉनमी पर कुछ फर्क तो जरूर पड़ेगा, लेकिन बड़ा बदलाव दिखेगा. इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा.

ये भी पढ़ें: Kamini: क्या है कामिनी ‘देसी वियाग्रा’, जिसे लेने हुआ शख्स का ऐसा हाल, कहीं आप भी तो नहीं लेते…

Narendra Modi Latest World News World News America Donald Trump Explainer India Economy News Kamala Harris India Economy Latest World News In Hindi US election results
Advertisment
Advertisment
Advertisment