Advertisment

Usha Chilukuri: कौन हैं उषा चिलुकुरी, जो अमेरिका में रचने जा रहीं ऐसा कीर्तिमान, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना!

Usha Chilukuri: भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी अमेरिका में बड़ा कीर्तिमान रचने जा रही हैं. उनके पति जेडी वेंस राष्ट्रपति चुनाव जीते रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में नए उपराष्ट्रपति होंगे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Usha Chilukuri

Usha Chilukuri: कौन हैं उषा चिलुकुरी, जो अमेरिका में रचने जा रहीं ऐसा कीर्तिमान, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना!

Advertisment

Usha Chilukuri: भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी अमेरिका में बड़ा कीर्तिमान रचने जा रही हैं. उनके पति जेडी वेंस राष्ट्रपति चुनाव जीते रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में नए उपराष्ट्रपति होंगे. इस तरह ऊषा चिलुकुरी अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकेंड लेडी बनने जा रही हैं. इस खबर से हर भारतीय का सीना गर्व चौड़ा हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि उषा चिलुकुरी कौन हैं और भारत से उनका कितना गहरा रिश्ता है.

ये भी पढ़ें: Reliance Jio IPO: बड़ी खुशखबरी! IPO लाने की तैयारी में रिलायंस जियो, पैसा लगाते ही बन जाएगा ‘सोना’

राष्ट्रपति चुनाव 2024 में धमाकेदार जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने साथी उम्मीदवार जेडी वेंस और उनकी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने जेडी वेंस और उषा चिलुकुरी के लिए कहा, ‘मैं बधाई देने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहता हूं. अब मैं कह सकता हूं कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस और उनकी खूबसूरत पत्नी उषा वेंस.’ 

कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस (Who is Usha Chilukuri Vance)

उषा चिलुकुरी वेंस का ताल्लुक आंध्र प्रदेश से है. राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने अपने जेडी वेंस के साथ चुनाव प्रचार में बड़ी भूमिका निभाई.  उनका जन्म 1986 में भारतीय आप्रवासी पेरेंट्स के घर हुआ था. वो सैन डिएगो में पली-बढ़ी हैं. उषा के पति जेडी वेंस रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने से पहले ही अमेरिकियों के बीच काफी पॉपुलर हैं.  

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल

जेडी वेंस 40 वर्षीय हैं, वे ओहिओ से रिपब्लिकन सीनेटर भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने काम से अमेरिकियों के बीच खास पहचान बनाई है. उनके अब तक के पॉलिटिकल करियर में उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस उनके साथ मजबूती से खड़ी रही हैं. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक की डिग्री और कैम्ब्रिज यूर्निवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है. 

ये भी पढ़ें: Kamini: क्या है कामिनी ‘देसी वियाग्रा’, जिसे लेने हुआ शख्स का ऐसा हाल, कहीं आप भी तो नहीं लेते…

उषा और जेडी वेंस की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला लिया. 2014 में उषा चिलुकुरी ने केंटकी में जेडी वेंस से शादी रचा ली. ये शादी पूरी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी, जिसमें एक हिंदू पुजारी ने पूरे विधि विधान से विवाह को संपन्न कराया था. शादी के बाद से अब तक उषा की मैरिड काफी खुशहाल रही है. उनके 3 बच्चे हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!

Latest World News World News Donald Trump Explainer US Election World News Hindi Latest World News In Hindi US Election 2024 US Elections in hindi J.D. Vance US Election Result 2024 Usha Chilukuri
Advertisment
Advertisment