Advertisment

Walmart Oven Death: गुरसिमरन की मौत से गमजदा सिख समुदाय, एकजुटता देख कहेंगे- मुसीबत में साथ देना तो इनसे सीखिए

Walmart Oven Death: वॉलमार्ट स्टोर में जान गंवाने वाली गुरसिमरन कौर की मां की मदद के लिए कनाडा में सिख समुदाय ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. अभी तक फैमिली की मददे के लिए एक करोड़ रुपये अधिक जुटाए जा चुके हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Gursimran Kaur Walmart (1)

Walmart Oven Death: गुरसिमरन की मौत से गमजदा सिख समुदाय, एकजुटता देख कहेंगे- मुसीबत में साथ देना तो इनसे सीखिए

Advertisment

Walmart Oven Death: वॉलमार्ट स्टोर में जान गंवाने वाली गुरसिमरन कौर की मौत से कनाडा में सिख समुदाय गमजदा है. जिस तरह से गुरसिमरन कौर की मौत हुई है, उसने स्थानीय सिख समुदाय और अन्य लोगों को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने (खासकर सिख समुदाय) कनाडा में गुरसिमरन की मां के लिए मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाए हैं. उनकी एकजुटता को देखकर आप यही कहेंगे कि मुसीबत में साथ देना तो कोई इनसे सीखिए.

ये भी पढ़ें: Walmart Oven Death: कौन थी गुरसिमरन कौर, कनाडा में वॉलमार्ट बेकरी के ओवन में मिली जिसकी बॉडी, रूला देगी कहानी!

जुटाए गए 1 करोड़ रुपये 

एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरसिमरन की मां की हरसंभव मदद के लिए स्थानीय सिख समुदाय और अन्य लोग आए हैं. कैंपन के जरिए अबतक एक करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जा चुके हैं. गुरसिमरन के परिवार के लिए GoFundMe कैंपेन का आयोजन मैरीटाइम सिख सोसाइटी की ओर किया गया है. घटना के कुछ घंटों के बाद लोगों ने दिल-खोलकर पैसे दान देना शुरू कर दिया. बताया गया है कि अबतक एक करोड़ से अधिक रुपये गुरसिमरन की मां की मदद के लिए जुटाए जा चुके हैं. लोगों की ओर से मिल रही ये मदद अभी भी जारी है.

जरूर पढ़ें: Zeeshan Siddique: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जीशान सिद्दीकी? धन-दौलत इतनी कि होंगे हैरान, यहां से लड़ रहे चुनाव

कैसे हुई गुरसिमरन की मौत?

19 अक्टूबर 2024 का दिन था, हर दिन की तरह गुरसिमरन हैलिफैक्स (Halifax) में ममफोर्ड स्थित वॉलमार्ट स्टोर में अपनी मां के साथ ड्यूटी पर पहुंची थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के करीब एक घंटे पहले गुरसिमरन अचानक से मिसिंग हो गई थी. जब उसकी मां को पता चला तो उन्होंने गुरसिमरन को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. आखिरकार उनको अपनी बेटी का शव ओवन में जलता हुआ मिला. तब तक बहुत देर हो चुकी थी, इस तरह बड़े ही दुखद और भयावह तरीके से गुरसिमरन ने अपनी जान गंवा दी.

ये भी पढ़ें:कौन हैं यूलिया नवलनया, जिन्होंने पुतिन को दी ऐसी चुनौती कि रूस में हड़कंप, सन्न कर देने वाली है वजह!

मौत का कारण नहीं चल सका पता

हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर गुरसिमरन की मौत कैसे हुई. उनकी बॉडी ओवन के अंदर कैसे पहुंची. घटना को लेकर अस्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश भी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी. पुलिस हर एंगेल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी है. अभी वॉलमार्ट स्टोर को स्थाई रूस से बंद कर दिया गया है. वहीं, इस मुश्किल घड़ी में सिख सोसाइटी गुरसिमरन की मां के साथ खड़ी हुई है. वो उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Minahil Malik: कौन हैं मिनाहिल मलिक, Private Video Leak हुए तो सोशल मीडिया में कर रहीं ट्रेंड, अब की ये रिक्वेस्ट

Latest World News World News Canada Explainer Walmart walmart bakery oven walmart oven death
Advertisment
Advertisment