Advertisment

Walmart Oven Death: कौन थी गुरसिमरन कौर, कनाडा में वॉलमार्ट बेकरी के ओवन में मिली जिसकी बॉडी, रूला देगी कहानी!

Walmart Oven Death: वॉलमार्ट स्टोर के बेकरी डिपार्टमेंट में बने ओवन में गुरसिमरन कौर की बॉडी मिली. जैसे ही उसकी मां ने गुरसिमरन की बॉडी को ओवन में देखा, उसकी चीख निकल गई. अपनी बेटी गुरसिमरन की बॉडी को ओवन में देख वो बदहवास हो गईं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Gursimran Kaur Walmart

Walmart Oven Death: कौन थी गुरसिमरन कौर, कनाडा में वॉलमार्ट बेकरी के ओवन में मिली जिसकी बॉडी, रूला देगी कहानी!

Advertisment

Walmart Oven Death: कनाडा में वॉलमार्ट के एक स्टोर में दिल को झकझोर देने वाली वारदात हुई है. वॉलमार्ट स्टोर के ऑवन में एक युवती की जली हुई डेडबॉडी मिली है. मृतक की पहचान 19 वर्षीय गुरसिमरन कौर के रूप में हुई है. वह भारतीय मूल की सिख थीं. गुरमिसरन 3 साल पहले अपनी मां के साथ यूके से कनाडा आई थी, दोनों ही ममफोर्ड रोड वॉलमार्ड में बीते दो साल से काम कर रही थीं. आइए जानते हैं कि गुरसिमरन कौर कौन थी. वॉलमार्ट स्टोर के ओवन में उसके जलकर मरने की कहानी आपको रूला देगी.

ये भी पढ़ें: Big News: नेपाल बॉर्डर से लेडी डॉन अन्नू धनखड़ अरेस्ट, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की है गर्लफ्रेंड, इतनी है खतरनाक

बॉडी देख मां की निकल गई चीख

वॉलमार्ट स्टोर के बेकरी डिपार्टमेंट में बने ओवन में गुरसिमरन कौर की बॉडी मिली. जैसे ही उसकी मां ने गुरसिमरन की बॉडी को ओवन में देखा, उसकी चीख निकल गई. अपनी बेटी गुरसिमरन की बॉडी को ओवन में देख वो बदहवास हो गईं. कई घंटों तक वो खुद को संभाल नहीं पाईं. इस दौरान उनका रो-रोकर बुरा हाल था. उनकी चित्कार से पूरा वॉलमार्ट स्टोर गूंज रहा था. पुलिस ने पुष्टि की है कि गुरसिमरन कौर का शव ओवन में मिला था. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, वो सन्न रह गया.

ये भी पढ़ें: Minahil Malik: कौन हैं मिनाहिल मलिक, Private Video Leak हुए तो सोशल मीडिया में कर रहीं ट्रेंड, अब की ये रिक्वेस्ट

कौन थी गुरसिमरन कौर?

  • गुरसिमरन कौर मूल रूप से भारत की रहने वाली है. तीन साल पहले वो अपनी मां के साथ ब्रिटेन से कनाडा आई थी. गुरसिमरन के पिता और भाई भारत में ही रहते हैं. 
  • जब उनको इस घटना के बारे में सुना तो वो भी सन्न रह गए. उनको समझ में ही नहीं आ रहा था कि क्यों करें, क्योंकि उनकी बेटी की मौत देश से दूर कनाडा में हुई थी. 
  • गुरसिमरन कौर बेहतर नौकरी के अवसरों की तलाश में कनाडा आई थी. पिछले दो सालों से अपनी मां के साथ वॉलमार्ट में काम कर रही थीं. 
  • गुरसिमरन कौर और उनकी मां दोनों ही स्थानीय सिख समुदाय में काफी जानी मानी थीं. स्थानीय सिख समुदाय के लोगों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

रूला देगी गुरसिमरन की कहानी 

पुलिस के मुताबिक, ये घटना शनिवार रात करीब 9 बजकर 30 मिनट की है. तब स्टोर खुला हुआ था. वॉलमार्ट स्टोर में गुरसिमरन के आखिरी पलों की कहानी आपको रूला देगी. आम दिनों की तरह स्टोर में काम चल रहा था. तभी अचानक गुरसिमरन गायब हो गई. उसकी मां करीब एक घंटे तक उसे खोजने की कोशिश करती रहीं. बेटी को कहीं न पाकर उनके चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई थीं. मारे चिंता के उनके चेहरे का रंग सफेद पड़ गया था. 

ये भी पढ़ें: Google पर क्यों ट्रेंड कर रहा है मिया खलीफा करवा चौथ? अनूठे प्यार की गजब है ये कहानी!

गुरसिमरन की मां ने स्टोर में काम कर रहे सभी कर्मचारियों से अपनी बेटी के बारे में पूछा, लेकिन सभी ने ये कहकर उन्हें दिलासा दिया कि वो यहीं-कहीं ग्राहकों की मदद कर रही होगी. उसकी मां ने बेटी गुरसिमरन को कई बार कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. आखिरकार उन्हें पता चला कि उनके बेटी ओवन में जल गई है, तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उन्होंने सपनों में भी नहीं सोचा था कि उनकी लाडली गुरसिमरन ओवन में जिंदा जलकर मर जाएगा. अब उनकी आंखों में बेहिसाब बहते आंसू थे.

ये भी पढ़ें:कौन हैं यूलिया नवलनया, जिन्होंने पुतिन को दी ऐसी चुनौती कि रूस में हड़कंप, सन्न कर देने वाली है वजह!

Latest World News World News Canada Explainer Latest World News In Hindi walmart bakery oven walmart oven death
Advertisment
Advertisment