Ebrahim raisi death conspiracy theories: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है. अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था. हादसे में हेलिकॉप्टर सवार सभी 9 लोग मारे गए. जिसके लिए खराब मौसम को जिम्मदार ठहराया गया. शिया बहुल देश ईरान ने अपने दो नेताओं को ऐसे समय में खोया है. जब उसका इजराइल से टकराव चल रहा है. वहीं अमेरिका-ईरान के संबंधों में भी तनाव हैं.
ऐसे में इस घटना ने कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज् को जन्म दिया. सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों ने रईसी की मौत में इजरायल के मोसाद की भूमिका देखी, तो कुछ ने दावा किया कि यह अंतरिक्ष से लेजर हमले के कारण रईसी की मौत थी, जबकि कुछ ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के बेटे के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. इनमें से सबसे अजीबोगरीब थ्योरी स्पेस लेजर अटैक की है. आइए जानते हैं कि क्या ऐसे हथियार मौजूद हैं और क्या स्पेस लेजर अटैक संभव है?
स्पेस लेजर अटैक पर क्या बोले नेटिजंस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर रईसी की मौत का मामला ट्रेंड कर है. एक्स यूजर्स रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना को डायरेक्टर एनर्जी और स्पेस लेजर वीपन्स का उपयोग करके किए गए हमले से जोड़कर देख रहे हैं. एक्स पर @LoliticsIN यूजर ने लिखा, 'अगर कोई और यह नहीं कहेगा तो मैं कहूंगा. ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर स्पष्ट रूप से स्पेस लेजर से आकाश में ही उड़ा दिया गया था!'
Direct Energy Weapons aren't a conspiracy theory. The technology is already being used…!!
If nobody else is going to say it then I will.
The president of Iran obviously had his helicopter shot out of the sky by a space laser!#EbrahimRaisí #Iran pic.twitter.com/EtHuq2Et4O— LoLitics IN (@LoliticsIN) May 20, 2024
ऐसा ही अंदेशा @DianaWallace888 नाम की यूजर ने जताया है. उन्होंने भी अपने एक्स पोस्ट में ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे स्पेस लेजर अटैक होने की बात लिखी.
If nobody else is going to say it then I will.
The president of Iran obviously had his helicopter shot out of the sky by a space laser! pic.twitter.com/vLCgsHvDwn
— Diana Wallace (@DianaWallace888) May 20, 2024
वहीं @MJTruthUltra नाम के यूजर ने एक्स लिखा, तो अब इनविजिवल स्पेस लेजर वीपन मौजूद हैं? एक डीक्लासीफाइड फुटेज में ड्रैगरफायर नाम के एक स्पेस लेजर विपन को दिखाया गया है. यह एक सटीक स्पेस लेजर हथियार है. बीम को एक स्पेशल लेंस से शूट किया गया है, जो नग्न आखों से दिखाई नहीं देगा. यह तकनीक काफी समय से मौजूद है.
So now Invisible Space Laser Weapons Exist? 😂
Conspiracy theorists are batting 1000.
Newly declassified Footage shows a Space Laser Weapon called DragonFire: A Precision Space Laser Weapon
The beam is filmed through a special lens, but it is invisible to the naked eye.
Time… pic.twitter.com/izqWq6n2QZ
— MJTruthUltra (@MJTruthUltra) March 11, 2024
क्या संभव है स्पेस लेजर अटैक?
स्पेस लेजर हथियारों को आपने स्टार वॉर जैसी साइंस फिक्शन मूवी में जरूर देखा होगा. science.howstuffworks.com की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेस लेजर हथियारों को बना पाना सैद्धांतिक रूप से संभव है. अमेरिका समेत कई देश स्पेस लेजर जैसे हथियारों को बनाने पर काम कर रहैं. उनका इन हथियारों को लेकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट चल रहा है. केमिकल लेजर्स, पार्टिकल बीम्स और मिलिस्ट्री स्पेस विमान ऐसे अंतरिक्ष हथियार हैं, जिनके बनाए जाने पर वर्तमान में काम चल रहा है.
इस तरह के हथियार बनाए जाने के पीछ का आइडिया उपग्रहों या अन्य अंतरिक्ष प्लेटफार्मों पर लगे शक्तिशाली लेजर का उपयोग करके जमीन पर, हवा में या अंतरिक्ष में ही लक्ष्यों को निशाना बनाना है. हालांकि अभी तक सैन्य उद्देश्यों और किसी राजनीतिक नेता की हत्या के लिए स्पेस लेजर हथियारों के इस्तेमाल की कोई पुष्टि नहीं हुई है. चूंकि, ऐसे हथियारों को बनाए जाने पर काम चल रहा है, ऐसे में रईसी के हेलीकॉप्टर पर लेजर अटैक की संभावना नहीं है. वहीं ऐसी कोई रिपोर्ट भी नहीं है जो ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर लेज़र हमले के आरोपों को पुष्ट करती हो.
Source : News Nation Bureau