Advertisment

Drishti-10 Starliner: क्या है दृष्टि 10 स्टारलाइनर, जिसकी धमक से हिले China-PAK, सामने नहीं टिकता कोई!

Drishti 10 Starliner: अडानी डिफेंस ने दृष्टि 10 स्टारलाइनर को भारतीय नौसेना को सप्लाई कर दिया है. दृष्टि 10 'स्टारलाइनर' की खूबियों की धमक ऐसी है कि चीन और पाकिस्तान हिल जाएंगे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Drishti-10 Starliner Features

Drishti-10 Starliner: क्या है दृष्टि 10 स्टारलाइनर, जिसकी धमक से हिले China-PAK, सामने नहीं टिकता कोई!

Advertisment

Drishti-10 Starliner: भारत की सैैन्य ताकत इजाफा हुआ है. अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इंडियन नेवी को दूसरा दृष्टि 10 'स्टारलाइनर' सप्लाई कर दिया है. इसके मिलने से भारतीय नौसेना की क्षमताएं कई गुना बढ़ जाएंगी. ये इतना पावरफुल यूएवी है, जिसके सामने अन्य कोई ड्रोन भी नहीं टिकता है! दृष्टि 10 'स्टारलाइनर' की खूबियों की धमक ऐसी है कि चीन और पाकिस्तान हिल जाएंगे. आइए जानते हैं कि दृष्टि 10 'स्टारलाइनर' क्या है और इसकी खूबियां कितनी पावरफुल हैं.  

जरूर पढ़ें: Big News: चीन का बड़ा कांड Exposed! भारत की ड्रोन टेक्नोलॉजी चोरी कर किया ये खेला, कंपनियों पर बैन की मांग

क्या है दृष्टि 10 'स्टारलाइनर' (What is Drishti 10 Starliner)

दृष्टि 10 'स्टारलाइनर' मानव रहित हवाई वाहन (UAV) है. इसे स्वदेश निर्मित बताया जाता है. यह एक काफी एडवांस खुफिया, निगरानी और टोडी (ISR) ड्रोन है. इस ड्रोन को भारतीय अरबपति गौतम अडानी की अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने अपनी हैदराबाद फैसिलिटी में बनाया है. बता दें कि अडानी डिफेंस ऐसा ही एक ड्रोन पहले सेना को सप्लाई कर चुकी है. भारतीय सेना ने पहले ड्रोन को पंजाब स्थित अपने भटिंडा बेस में तैनात किया है, जहां से सेना पाकिस्तान के साथ पूरी पश्चिमी सीमा पर नजर रख सकती है.

जरूर पढ़ें: हो गया खेला! Elon Musk की टेक्नोलॉजी से तस्करों ने India में कर दिया बड़ा कांड, पहुंचाई अरबों की ड्रग्स खेप

दृष्टि 10 स्टारलाइनर की खूबियां (Drishti 10 Starliner Features)

  • दृष्टि 10 स्टारलाइनर मौजूदा समय की ज्यादातर एडवांस्ड खूबियों से लैस है. ये UAV लंबे समय तक उड़ान में रह सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये ड्रोन 36 से 48 घंटे यानी लगभग चार दिन तक आसमान में रह सकता है.

  • दृष्टि 10 स्टारलाइनर अपने वजन से कई गुना वेट उठा ले जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसकी पेलोड क्षमता 450Kg है. इस तरह ये जरूरत के समय सेना के लिए काफी सामान ले सकता है.  

  • यह यूएवी 10,000 से 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है, जिसके चलते दुश्मन इसे आसानी से ट्रैक नहीं कर पाए हैं और ये स्मार्टली अपना काम कर पाता है.  

  • दृष्टि 10 स्टारलाइनर  MALE प्लेटफॉर्म है, जो नौसेना को समुद्री निगरानी पर हावी होने के लिए अलग-अलग क्षमताओं के साथ सक्षम बनाता है. MALE का मतलब मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस है.

जरूर पढ़ें: Sabal-20 Drones: चिनूक हेलीकॉप्टर जैसा लुक-चकमा देने में है माहिर... सेना को मिले धांसू ड्रोन, जानिए खूबियां

सेनाओं के लिए कैसे उपयोगी?

  • दृष्टि-10 स्टारलाइनर भारतीय सेनाओं के लिए बहुत उपयोगी है. ये एक निगरानी ड्रोन है, जिससे शिपिंग लाइनों की निगरानी करने और समुद्री डकैती के जोखिम को कम करने के लिए इंडियन नेवी की क्षमताओं को बढ़ाएगा.
  • इतना ही नहीं दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन 32,000+ फीट की ऊंचाई पर भरोसेमंद तरीके से काम करता है, जिसमें काफी अच्छी पेलोड जे जाने की क्षमता है और खासकर से लंबे समय तक उड़ने की क्षमता है.
  • यह न केवल कठोर परिस्थितियों जैसे हिमालय के चुनौतीपूर्ण इलाकों और खराब मौसम में भी बेहतरीन काम करता है. यही खूबियां दृष्टि-10 स्टारलाइनर को सेनाओं के लिए बहुत ही उपयोगी ड्रोन बनाती हैं.

जरूर पढ़ें: Drone For Organ Transport: मरीजों के लिए राहतभरी खबर, आया बेहद कमाल का ड्रोन, मिनटों में पहुंचाएगा दवाएं-ऑर्गन

Drone Drishti-10 Hermes 900 Surveillance Drone china Drishti-10 Starliner Indian Navy pakistan Armed drones Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment