Kamini Tablets: साऊथ ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स को मुल्तानी कामिनीविद्रवन रस (Multani Kaminividravana Rasa) का सेवन करना भारी पड़ गया. उसकी जान बचाने में डॉक्टरों के पसीने छूट गए. मुल्तानी कामिनीविद्रवन रस (शॉर्ट में ‘कामिनी’) लेने से वो लैड प्वाइजनिंग का शिकार हुआ था. अब सवाल ये है कि ‘कामिनी’ क्या है, जिसे ‘देसी वियाग्रा’ भी कहा जाता है. कहीं आप भी तो ये दवा नहीं लेते हैं. अगर हां, तो ये खबर आपके लिए ही है.
ये भी पढ़ें: Digital CONDOM: क्या है डिजिटल कंडोम, सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, जानें- कैसे करता है काम?
‘कामिनी को लेना बेहद हानिकारक’
एक रिपोर्ट के अनुसार, साऊथ ऑस्ट्रेलिया हेल्थ डिपार्टमेंट ने ‘कामिनी’ को लेकर हेल्थ वॉर्निंग जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कामिनी गहरे रंग की गोलियों के रूप में मिलती है. इसे यौन कमजोरी से निजात दिलाने की दवा के तौर पर बेचा जा रहा है. मगर लोगों को इन गोलियों के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि ये हेल्थ के लिए बहुत हानिकारक हैं. इन लेने से जान जोखिम में भी पड़ सकती है.
A man has been hospitalised in Adelaide with severe lead poisoning after consuming an illegal stimulant imported from overseas and often used to treat erectile dysfunction. https://t.co/VG8fH5nQeb #7NEWS pic.twitter.com/COXLxoQgbD
— 7NEWS Adelaide (@7NewsAdelaide) November 1, 2024
एसए हेल्थ की जांच में पता चला है कि कामिनी गोलियों में काफी अधिक मात्रा में मर्करी (पारा) है. साथ ही इन गोलियों में कोडीन और मॉर्फिन जैसे ओपिओइड के पाए जाने को लेकर जांच जारी है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, ‘कामिनी में कई हानिकारक तत्व मिले हो सकते हैं, जो गंभीर बीमारियों और मृत्यु का कारण भी बन सकते हैं. गोलियों में हैवी मेटल्स की मौजूदगी न केवल गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती हैं, बल्कि ओपिओइड की वजह से इनकी लत लग सकती है.’
ये भी पढ़ें: क्या होता है Acid Condom, इजरायली खुफिया एजेंसी ने इस ऑपरेशन में किया था इस्तेमाल, लेकिन मुंह की खानी पड़ी!
लैड प्वाइजनिंग के लक्षण
कामिनी टैबलेट के लेने से लैड प्वाइजनिंग हो सकती है. एसए हेल्थ ने बताया कि इस पीड़ित शख्स में पेट दर्द, कब्ज, मतली, उल्टी, सिरदर्द, थकान, चिड़चिड़ापन, एकाग्रता में कठिनाई, दौरे, कोमा, मांसपेशियों में दर्द, गुर्दे की क्षति और एनीमिया जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर उनको लैड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखें या फिर कामिनी ओवरडोज का शिकार हों, तो बिना देरी किए उनको डॉक्टर से मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Female Condom: क्या है फीमेल कंडोम, कैसे किया जाता है यूज, क्या आपको मालूम है ये बात!
क्या है कामिनी ‘देसी वियाग्रा’
एक रिपोर्ट के अनुसार, कामिनी एक हर्बल दवा है, जिसे लोगों के बीच ‘देसी वियाग्रा’ के रूप में भी जाना जाता है. दावा किया जाता है कि ये दवा यौन शक्ति को बढ़ाती है, जिसे देसी जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है. ऐसा माना जाता है कि ये दवा कामेच्छा को बढ़ाने के अलावा, शुक्राणु वर्धक, वीर्य स्तम्भक और शक्ति वर्धक है. यह लेख अन्य जगह पर प्रकाशित खबरों के आधार पर लिखा गया. आपको सलाह दी जाती है कि कामिनी या इस तरह किसी भी दवा के सेवन से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Pink Cocaine क्या है, युवाओं के बीच बढ़ रहा जिसका क्रेज, घातक इतना कि बढ़ रहीं मरने वालों की गिनती!