Advertisment

क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब

Man Portable Counter Drone System: भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा पर मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम तैनात किया है. आइए जानते हैं ये क्या है और कैसे काम करता है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Man Portable Counter Drone System (1)

क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब

Advertisment

Man Portable Counter Drone System: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा (LoC) पर चौकसी बढ़ा दी है. इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC पर ऐसा कदम उठाया है, जिससे सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर लगाम लगेगी. भारतीय सेना ने LoC पर मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम तैनात किया है. आइए जानते हैं कि ये सिस्टम क्या है और यह कैसे पाकिस्तान को बेनकाब करेगा.

ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty News: अमित शाह की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती के विवादित बोल, ‘हम उन्हें काटकर दफना देंगे’

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमलों में तेजी से इजाफा हुआ है. साथ ही ड्रोन की घुसपैठ, हथियार-ड्रग्स-गोला बारूद-नकदी की तस्करी की घटनाओं में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. इन सबसे निपटने के लिए भारतीय सेना काउंटर ड्रोन सिस्टम तैनात किया है. अब ये ड्रोन सिस्टम भारतीय सेना की ‘तीसरी आंख’ बनकर सीमा पर होने वाले इन घटनाओं पर नजर रहेगा, जिससे समय पर भारतीय सेना उचित एक्शन ले पाएगी. 

ये भी पढ़ें: C-295 Aircraft Facility: कितना पावरफुल है C-295 एयरक्राफ्ट, फैक्ट्री का PM मोदी ने किया उद्धाटन, चीन-PAK सन्न!

क्या है MPCDS?

  • एमपीसीडीएस एक पोर्टेबल और मूवेबल ड्रोन सिस्टम है, जो भारतीय सेना को सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर नजर रखने में मदद करेगा. 

  • यह एक एंट्री ड्रोन सिस्टम है, जो दुश्मन के ड्रोन का पता लगाता है. उनको न केवल जाम कर देता है, बल्कि फायरिंग कर उनको मार गिराता है.

ये भी पढ़ें: Digital Arrest: क्या है डिजिटल अरेस्ट? PM Modi ने बहुत ही आसान भाषा में समझाया, बचाव के लिए दिया ये मंत्र

कैसे काम करता है MPCDS?

  • मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (MPCDS) को एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज कंपनी ने इस साल जून में भारतीय सेना को डिलीवर्ड किया था. 

  • यह एंटी-ड्रोन सिस्टम पोर्टेबल है और बैटरी और मेन पावर दोनों पर काम करता है, जो कमांड, कंट्रोल और नेविगेशन सहित कई फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम को कवर करता है.

  • यह सिस्टम 5 किलोमीटर तक की रेंज में कई तरह के ड्रोन को पता लगाने और उन्हें जाम करने की क्षमता रखता है. 

  • MPCDS को इंडियन आर्मी के लिए गेम चेंजर बताया जा रहा है. यह खासतौर से भारतीय सेना के लिए डिजाइन किया गया है. यह पूरी तरह से भारत में निर्मित है.

ये भी पढ़ें: Digital CONDOM: क्या है डिजिटल कंडोम, सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, जानें- कैसे करता है काम?

pakistan indian-army LOC Drone Explainer India-Pakistan anti-drone system Anti Drone Technology Anti Drone armed drones india Armed drones Man Portable Counter Drone System
Advertisment
Advertisment