What is Mephedrone: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ऐसी चीज जब्त की गई है, जिसे ‘मौत का सामान’ कहना गलत नहीं होगा. इस चीज का नाम मेफेड्रोन (एमडी) है, जो इतना घातक ड्रग है कि भारत समेत 53 देशों में प्रतिबंधित है. भोपाल (MP News) के कटारा हिल्स पीएस क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थिक एक फैक्ट्री से 907 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1814.18 करोड़ रुपये बताई गई है. आइए जानते हैं कि ये मेफेड्रोन क्या होता है.
ये भी पढ़ें: Big News: क्या है NMEO-Oilseeds, जिसको पीएम मोदी ने किया लॉन्च, देश को ऐसे होगा बड़ा फायदा!
भोपाल में जब्त बढ़ी खेप
एक रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी को भोपाल में मेफेड्रोन ड्रग की बड़ी खेप होने की सूचना मिली थी. इसके बाद दोनों की ज्वॉइंट टीम ने बगरोदा पठार (Bagroda Plateau) में स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Gujarat ATS and Delhi NCB conducted raids in Bhopal on a private factory in the industrial area - Bagroda Plateau of Katara Hills PS area. 907 kg of mephedrone (MD) was seized from the factory which has an estimated cost of around Rs 1814.18… pic.twitter.com/CMe5b0lGgf
— ANI (@ANI) October 6, 2024
इस दौरान गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने फैक्ट्री के अंदर का जो नजारा देखा, उसे देखकर वो सन्न रह गए. फैक्ट्री के अंदर 900 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन रखा हुआ था. उनके लिए इतनी भारी मात्रा में मेफेड्रोन को जब्त करना किसी उपलब्धि से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: UP News: हैवान बना होम ट्यूटर, 4 साल की बच्ची के साथ किया रेप, इलाके में मच गया कोहराम!
क्या है मेफेड्रोन (What is Mephedrone?)
- मेफेड्रोन एक सिंथेटिक स्टिमुलेंट ड्रग्स है, जिसे MD, म्याऊं-म्याऊं, एमकैट और व्हाइट ड्रग्स, व्हाइट मैजिक और बबल जैसे नामों से जाना जाता है.
- रिपोर्ट के अनुसार ये ड्रग भारत सहित 53 देशों में प्रतिबंधित है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है.
- नशे के मामले में मेफेड्रोन कोकोन और हेरोइन ड्रग्स के बराबर ही है, लेकिन कीमत में इनसे सस्ता बताया जाता है.
- शुरुआत में ये भारत में प्रतिबंधित नहीं था, लेकिन अधिक मात्रा में खेप पकड़े जाने के चलते केंद्र सरकार ने इसे 2015 में प्रतिबंधित कर दिया.
ये भी पढ़ें: 2025 में S-400 की 2 यूनिट सौंपेगा रूस, एयरफोर्स चीफ के खुलासे से टेंशन में क्यों चीन?
भारत में पॉपुलर क्यों मेफेड्रोन?
- समय के साथ मेफेड्रोन भारत में काफी पॉपुलर हो गया है, जिसकी वजह कम लागत और आसानी से उपलब्धतता बताई जाती है.
- कोकेन और हेरोइन जैसे ड्रग्स के मुकाबले सस्ता होने के कारण नशे के आदी युवाओं के बीच इसकी मांग अधिक रहती है.
- एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में नशा करने वाले 80 फीसदी लोग म्याऊं-म्याऊं के आदी हैं.
ये भी पढ़ें: Pink Cocaine क्या है, युवाओं के बीच बढ़ रहा जिसका क्रेज, घातक इतना कि बढ़ रहीं मरने वालों की गिनती!
कितना घातक है मेफेड्रोन?
- रिपोर्ट्स के अनुसार, मेफेड्रोन अत्यधिक एडिक्टिव ड्रग है यानी एक बार लेने से ही इसकी आदत लग सकती है. जब कोई से पहली बार लेता है, तो उसके अपना एनर्जी लेवल काफी बढ़ी महसूस होता है. वह खुद को लंबे समय तक रोमांचित और प्रसन्न महसूस करता है.
- हालांकि, लगातार इस्तेमाल और अधिक मात्रा में लेने से ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसके लेने से हाई ब्लड प्रेशर हाई होना, दौरे पड़ना, चिंता और व्याकुलता, धुंधला दिखना और मांसपेशियों में तनाव होने लगता है.
- साथ ही चक्कर आना और अत्यधिक पसीना आना, सीने में दर्द, शरीर में कंपन होना, बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होना, पेट में दर्द, मिचली महसूस होना, उल्टी होना, भूख में कमी भी हो सकती है.
- अधिक मात्रा में लेने से मौत भी हो सकती है, 2008 में स्टॉकहोम में एक 18 वर्षीय स्वीडिश युवती की मेफेड्रोन से मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: NSA अजित डोभाल की धमक! दौरे से पहले ही France ने लिया राफेल मरीन पर बड़ा फैसला, कितना पावरफुल ये फाइटर जेट