What is Pink Cocaine: पिंक कोकेन को टूसी ड्रग (Tusi Drug) के नाम से भी जाना जाता है. यह एक सिंथेटिक ड्रग कॉकटेल है, जिसका युवाओं के बीच क्रेज धड़ल्ले से बढ़ रहा है. अमेरिका, स्पेन और यूके सहित कई यूरोपीय देशों में पिंक कोकेन की खपत तेजी से बढ़ रही है. बड़े पैमाने पर पार्टियों में युवाओं इस ड्रग का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इसे लेते ही उनको एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है और वो अपनी सारी टेंशन को भुला कर इसके नशे में झूमने लगते हैं. हालांकि, इस घातक ड्रग को बड़ी संख्या में हो रही मौतों से जोड़कर देखा जा रहा है. आइए जानते हैं कि पिंक कोकेन क्या है.
ये भी पढ़ें: Hassan Nasrallah के खात्मे से क्यों दुखी हैं महबूबा? JK Election के बीच PDP चीफ के इस दांव के समझें मायने
क्या है पिंक कोकेन?
-
पिंक कोकेन एक सिंथेटिक ड्रग कॉकटेल है. ये कोई जरूरी नहीं कि इसमें कोकेन (What is Cocaine) ही हो. इसमें MDMA, केटामाइन और 2सी-बी जैसे अन्य ड्रग्स का मिश्रण होता है.
-
MDMA को एक्स्टसी (Ecstasy) के रूप में जाना जाता है, जिसका सेवन लोगों में उत्तेजना बढ़ता है. इसमें साइकेलेडिक (Psychedelic) गुण पाए जाते हैं.
-
वहीं, केटामाइन एक पावरफुल एनेस्थेटिक (Anesthetic) है, जिसमें शामक और मतिभ्रमकारी प्रभाव होते हैं. 2सी-बी ड्रग उत्तेजक प्रभाव (Dangerous Drugs of Sex) करता है.
ये भी पढ़ें: दुश्मनों के लिए काल हैं भारत के ये 5 फाइटर जेट, 'प्रलय' से कम नहीं है अटैक, पल भर में ही कर देते हैं नेस्तनाबूद!
-
पिंक कोकेन आमतौर पर पाउडर या फिर गोलियों के रूप में होता है. इसे आम कोकेन से छह गुना महंगा बताया जाता है. स्पेन में यह ड्रग लगभग 100 अमेरिकी डॉलर प्रति ग्राम (£76) में बेची जाती है.
-
पिंक कोकेन को ‘डिजाइनर’ ड्रग के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इसकी गोलियों (What are pink pills drugs) को फूड कलर की मदद से गुलाबी रंग से रंगा जाता है, ताकि इसकी विज्युअल अपील बढ़े.
-
इस ड्रग को पहली बार 1974 अमेरिकी बायोकैमिस्ट अलेक्जेंडर शुल्गिन ने बनाया था, लेकिन इसके मॉर्डन वैरिएंट (नकल) को 2010 के आसपास कोलंबिया में बनाया गया.
-
पिंक (Pink Drug) कोकेन को टूसी के अलावा कोकेना रोसाडा (Cocaina Rosada), वीनस (Venus) और इरोस (Eros) जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: Haryana Election: अग्निवीर योजना को लेकर शाह का बड़ा ऐलान, युवाओं में दौड़ी खुशी की लहर! कांग्रेस को ऐसे घेरा
पिंक कोकेन कितना घायक
पिंक कोकेन गुलाबी रंग होने के चलते जितना आकर्षक है, उतना ही घातक (pink drug addiction) है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंक कोकेन के सेवन से इंसान कई हानिकारक स्वास्थ्य जोखिमों के शिकार हो जाते हैं. इसके अधिक या फिर लंबे समय तक इस्तेमाल से लोगों में बार-बार बेहोश होने की दिक्कत (pink drug problem) हो जाती है. साथ ही उनको सांस संबंधी कई बीमारियां भी हो जाती है. अधिक में इसका सेवन मृत्यु का कारण भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Hassan Nasrallah Killed: ऑपरेशन न्यू ऑर्डर, जिससे Israel ने खोदी हिजबुल्लाह चीफ की क्रब, शॉकिंग था पूरा मिशन!