Advertisment

Pleasure Marriage: क्या है प्लेजर मैरिज, जिसकी वजह से इस देश की हो रही चांदी! जानिए- कैसे?

Pleasure Marriage: प्लेजर मैरिज को निकाह मुताह भी कहा जाता है. इंडोनेशिया में इसका चलन बढ़ा रहा है. आइए जानते हैं कि ये प्लेजर मैरिज क्या है और इसकी वजह से इंडोनेशिया को कैसे फायदा हो रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Pleasure Marriage

Pleasure Marriage: क्या है प्लेजर मैरिज, जिसकी वजह से इस देश की हो रही है चांदी! जरूर जानिए कैसे?

Advertisment

Pleasure Marriage: हर देश में कुछ अनोखे रीति-रिवाज और परम्पराएं होती हैं, जो अन्य देशों के लोगों को हैरान करती हैं. ऐसा ही कुछ इंडोनेशिया में हो रहा है, यहां प्लेजर मैरिज का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इतना ही नहीं प्लेजर मैरिज की वजह से इंडोनेशिया की चांदी भी हो रही है. वहां अरब देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. आइए जानते हैं कि ये प्लेजर मैरिज क्या है और इसकी वजह से इंडोनेशिया को कैसे फायदा हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Optimus Robots: दुनिया पर कायम होगा रोबोट्स का राज? Elon Musk ने उतारी पूरी फौज, बदलकर रख देंगे इंसानों की लाइफ!

क्या है प्लेजर मैरिज (What is Pleasure Marriage)

  • प्लेजर मैरिज को निकाह मुताह (Mikah Mut'ah) भी कहा जाता है. यह एक तरह की शॉर्ट टर्म मैरिज होती है.
  • शिया इस्लामी परंपरा के अनुसार प्लेजर मैरिज एक अस्थायी विवाह है, जो एक निश्चित अवधि के लिए किया जाता है.
  • इस तरह की शादी कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक रहती है और इसमें कोई स्थायी बंधन नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: Tower of Silence: क्या है ‘टावर ऑफ साइलेंस’, Ratan Tata Death के बाद इंटरनेट पर छाया रहा ये शब्द, जानिए रहस्य

  • पुरुष को स्थानीय महिला को शादी के लिए पैसे देने पड़ते हैं. साथ ही मुआवजे और कॉन्ट्रैक्ट पीरिएड पर राजी होना होता है.   
  • शादी के बाद, जब व्यक्ति अपने देश लौटता है, तो तलाक हो जाता है. महिला का भरण-पोषण पर कोई दावा नहीं है।
  • अगर प्लेजर मैरिज से किसी महिला के बच्चे भी होते हैं, तो ऐसी शादी से उत्पन्न सभी बच्चे पिता के साथ जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: ASEAN-India Summit में पीएम मोदी, चीन के खिलाफ हो गया बड़ा खेला, साउथ चाइना सी को लेकर उठाया ये बड़ा कदम!

इंडोनेशिया में है प्लेजर मैरिज का चलन 

प्लेजर मैरिज की वजह से इंडोनेशिया में अरब देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसकी वजह इंडोनेशिया के टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया में निकाह मुताह को विवाह का वैध रूप नहीं माना जाता है और यह अवैध है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जुर्माना और कारावास हो सकता है. हालांकि इंडोनेशिया में ये प्रथा खासकर पुन्चाक क्षेत्र में अभी भी आम है. इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिला है. कुछ महिलाएं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वो पैसे के लिए प्लेजर मैरिज करती हैं.

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है हिज्ब-उत-तहरीर, जिस पर अभी-अभी केंद्र सरकार ने लगाया बैन, वजह जान होंगे हैरान!

Latest World News world news in hindi World News indonesia Muslims Explainer Islamic country Latest World News In Hindi Pleasure Marriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment