What is Smart Bomb: इजरायल ने हिजबुल्लाह को पूरी तरह से तबाह करने की कसम खाई हुई है. तभी तो इजरायली सेना हिजबुल्लाह पर अपने सबसे घातक हथियारों से हमला करने से भी नहीं चूक रही है. ऐसा हुआ कुछ उसने लेबनान की राजधानी में बेरूत में किया. एक बहुमंजिला बिल्डिंग, कथित तौर पर जिस पर हिजबुल्लाह का कब्जा था, उसे महज 5 सेकेंड में ध्वस्त कर दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इजरायली सेना ने स्मार्ट बम का इस्तेमाल किया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये स्मार्ट बम क्या है और ये कितने घातक हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी B2 बॉम्बर ने यमन में मचाही तबाही, हूतियों पर गिराया ऐसा बम जो 200 फीट नीचे बने बंकर को भी देता है उड़ा
इजरायल के इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बम आता है और फिर बहुमंजिला इमारत से जा लगता है. ये हमला इतना तेज था कि पहली नजर में देखने से तो ये पता नहीं चलता है कि बहुमंजिला इमारत कैसे जमींदोज हो गई. वीडियो गौर से देखने पर ही दिखता है कि ये सब एक बम के अटैक से हुआ था.
ये भी पढ़ें: Google पर क्यों ट्रेंड कर रहा है मिया खलीफा करवा चौथ? अनूठे प्यार की गजब है ये कहानी!
यहां देखें- इजरायली हमले का वीडियो
Airstrike Brings Down a Building In Ghobeiry Beirut.
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) October 22, 2024
Clearest footage of an airstrike. You can see the curtains flapping around after the bomb goes through.
Incredible that one missile can replicate what dozens of carefully placed dynamite can do.
IDF gives notice that it will… pic.twitter.com/zm7wfLt0Te
बम के बिल्डिंग से टकराने के महज 5 सेकेंड में पूरी बिल्डिंग भरभराकर जमीन पर आ गिर पड़ती है. इसके बाद चारों ओर हवा में धूल का गुबार उठते हुए दिखा. ये नजारा देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए.
ग्रे कलर के बम से किया गया था ये हमला
इजरायल ने जिस बम से इस हमले को किया था, वो ग्रे कलर का था. इस बम को एक्सपर्ट्स इजरायली शास्त्रागार का सबसे पावरफुल विस्फोटकों में से एक बता रहे हैं. उनका ये भी मनना है कि इजरायली सेना ने हमले में स्मार्ट बम का इस्तेमाल किया था.
Photo capturing an Israeli missile before hitting a building in Beirut. What a live war we are witnessing. pic.twitter.com/pX7pCoi9gF
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) October 23, 2024
क्या है स्मार्ट बम (What is Smart Bomb)
- इजरायली सेना ने जिस बम से हिजबुल्लाह के ठिकानों पर कहर बरपाया, वो एक स्मार्ट बम है. यह एक गाइडेड बम होता है, यानि लॉन्च किए जाने के बाद टारगेट इससे बच नहीं सकता है.
- स्मार्ट बम को इजरायली फाइटर जेट्स से लॉन्च किया जा सकता है. इजरायली सेनाएं अक्सर इन बमों का इस्तेमाल दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त करने में करती हैं.
- बम को 2000 पाउंड वजनी बताया जाता है, जिसमें इजरायल निर्मित गाइडेट किट SPICE लगी हुई थी. SPICE किट इसलिए लगाई जाती है ताकि बम टारगेट पर ही जाकर लगे.
ये भी पढ़ें: Hezbollah को दोहरा झटका, Israel ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को भी किया ढेर, जानें- कौन था हाशिम सफीद्दीन
स्मार्ट बम कितना घातक?
- स्मार्ट बम की खूबियां ही इसे एक घातक बम बनाती हैं. यह बम दिन हो या रात, खराब मौसम और जीपीएस से बाधित इलाकों में भी टारगेट का नेस्तनाबूत कर सकता है.
- इन बमों की मारक क्षमता बहुत अधिक होती है. कहा जा सकता है कि ये पिन प्वॉइन्ट हिट करने की कैपेबिलिट रखता है.
- टारगेट पर इन बमों को 60 किलोमीटर दूर से भी छोड़ा जा सकता है. यही वजह है कि इस बम को दुश्मनों के लिए काल कहा जाना गलत नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: महाविनाशक है बंकर बस्टर बम, जिससे Hezbollah की धज्जियां उड़ा रहा Israel, आखिर क्यों इसी का कर रहा इस्तेमाल?