Advertisment

Widow Year क्या है? क्यों चीन में शादी करने से भी डरते हैं लोग, मानते हैं अशुभ

चीन में विधवा वर्ष (Widow Year) को लेकर गजब का खौफ कायम है. हजारों साल से लोग इसे फॉलो कर रहे हैं और इस दौरान शादी करना अशुभ मानते हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
What is Widow Year
Advertisment

What is Widow Year: चीन में भी भारत और बाकी देशों की तरह अंधविश्वास जैसी चीजें पाई जाती हैं. चीनी संस्कृति में कुछ साल अंधविश्वासों और परंपराओं से घिरे हैं. यहां कुछ मान्यताएं पीढ़ियों से चली आ रही हैं. इनमें से एक 'विधवा वर्ष' है जिस दौरान चीन में शादी या किसी भी तरह के शुभ कार्य करना अपशगुन माना जाता है. यहां ऐसी मान्यता है कि Widow Year में शादी करना अशुभ है. जैसे-जैसे ड्रैगन का वर्ष नजदीक आ रहा है, जिसे विधवा वर्ष भी कहा जाता है, कई लोग इससे जुड़ी पुरानी मान्यताओं और प्रथाओं को आज भी मानते हैं. ड्रैगन के आने वाले वर्ष को चीनी संस्कृति में "विधवा वर्ष" के रूप में भी जाना जाता है. इसे अधिकतर चीनी लोग शादी-विवाह के लिए अशुभ मानते हैं. आइए जानते हैं कि विधवा वर्ष क्या है?

क्या है विधवा वर्ष
चीन में विधवा वर्ष एक चंद्र वर्ष होता है जिसमें पारंपरिक वसंत की शुरुआत नहीं होती है. चीन में विडो ईयर एक लूनर ईयर है. वसंत न आने की वजह से इस साल को अशुभ और डरावना माना  जाता है. इस साल से अधिकतर चीनी डरते हैं. यहां तक कि लोग अंधविश्वास में शादी और बाकी शुभ कार्य करने से भी डरते हैं. 

क्या मानते हैं चीनी लोग 
कुछ चीनी अंधविश्वासों के अनुसार, लिचुन यांग एनर्जी (मर्दाना ताकत) का समय है और जिस साल लिचुन होता है, उस साल मर्दाना ताकत यानी यांग एनर्जी काम नहीं करती है. ऐसे में यहां के लोग इस अंधविश्वास के कारण शादी नहीं करते हैं. इसलिए, 'विधवा वर्ष' इस अंधविश्वास से जुड़ा है कि इस समय के दौरान शादी करने वाली महिला का पति जल्दी मर जाता है. हालांकि, ये एक अंधविश्वास जैसा है. 

कुछ लोगों ने शादी करके इसे गलत साबित किया
अंधविश्वासों के बावजूद, ऐतिहासिक डेटा से पता चलता है कि विधवा वर्ष शादी-विवाह को बाधित नहीं करते हैं. कई चीनी जोड़े विधवा वर्ष में शादी करते हैं वो इसे बच्चे पैदा करने के लिए शुभ मानते हैं. 

विधवा वर्ष का खौफ सिर्फ शादी करने से नहीं जुड़ा है. लोग खराब फेंग शुई के कारण इस दौरान नया घर बनाने, कब्रों को खड़ा करने, घर में कोई भी शुभ काम आयोजित न करने की सलाह देते हैं. लोगों के बीच ये अंधविश्वास हजारों सालों से कायम है. 

china Widow Women widows
Advertisment
Advertisment
Advertisment