Advertisment

Explainer: रूस-अमेरिका की परमाणु मिसाइल टेस्टिंग से टेंशन में दुनिया, क्या होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध?

रूस और अमेरिका के इस मिसाइल टेस्ट के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई है.  दोनों देशों की मिसाइलों की टेस्टिंग को देखकर ये सवाल उठने लगे हैं क्या दुनिया अब तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Russian Missile

मिसाइल परिक्षण (फाइल फोटो)( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Russia-America Dispute: रूस और अमेरिका दुनिया को अपनी ताकत दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. ये दोनों देश सुपरपावर हैं और एक दूसरे को आंख दिखाते रहते हैं. बीते महीने रूस ने अपने परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल की सीक्रेट टेस्टिंग की थी. रूस की इस टेस्टिंग के बाद अमेरिका ने भी अपने परमाणु हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग की और यह दिखा दिया की वो हर हमले के लिए तैयार हैं. रूस और अमेरिका के इस मिसाइल टेस्ट के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई है.  दोनों देशों की मिसाइलों की टेस्टिंग को देखकर ये सवाल उठने लगे हैं क्या दुनिया अब तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है.

बीते 2 महीने पहले रूस ने अपने कपुस्टिन यार रेंज से टॉप सीक्रेट यार्स इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) की टेस्टिंग की है. रूसी मीडिया RT के मुताबिक, ये यार्स मिसाइल परमाणु हमले में सक्षम है और एक साथ कई शहरों पर परमाणु हमला कर सकती है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि भी की. मंत्रालय ने मिसाइल टेस्ट की बात को कबूलते हुए कहा कि ये मिसाइल रूस की सुरक्षा को पुख्ता करने में मदद करेगी. RT के मुताबिक, यार्स ICBM एक सॉलिड फ्यूल मिसाइल है, जो थर्मो-न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में सक्षम है. इसे जमीन पर किसी एक जगह या चलती गाड़ी पर भी तैनात किया जा सकता है. हालांकि, इसकी क्षमताओं और खासियत को लेकर फिलहाल अधिक जानकारी नहीं दी गई है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुताबिक, रूस के नई जेनरेशन वाले परमाणु हथियार और मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में हमला कर सकते हैं. यह हाइपरसोनिक यानि ध्वनि की गति से 8-10 गुना तेज उड़ते हैं और किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेदते हुए अटैक करने में सक्षम हैं. फिलहाल किसी भी देश के पास हाइपरसोनिक हथियार नहीं हैं. रूस अभी RS-24 यार्स मिसाइलों का इस्तेमाल करता है.

रूस के इस मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिका ने अपना दम दिखाया है. ताइवान को चीन की धमकी के बाद अमेरिका ने अपनी खतरनाक परमाणु मिसाइल लॉन्च की है. इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है. इस मिसाइल का नाम इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल मिनिटमैन-3 है. इससे पहले अमेरिका ने इस मिसाइल का परीक्षण 16 अगस्त 2022 और 7 सितंबर 2022 को किया था. इस बार लॉन्चिंग वैंडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से की गई. ये लॉन्चिंग एयरफोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड द्वारा की गई.फिलहाल इस मिसाइल में कोई हथियार नहीं लगाए गए हैं. हालांकि, Minuteman-3 एक परमाणु मिसाइल है.

अमेरिका की मिसाइल  मिनटमैन-III की रेंज लगभग 10000 किलोमीटर तक बताई जाती है. इतना ही नहीं, मिनटमैन-3 मिसाइल 24,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है. इसमें तीन वारहेड लगाए जा सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि यह मिसाइल एक साथ तीन जगहों पर परमाणु हमला कर सकती है. मिनटमैन-3 की एक यूनिट की कीमत 7 मिलियन डॉलर है. वर्तमान में अमेरिका के पास मिनटमैन-3 की 530 यूनिट एक्टिव हैं.

अमेरिका और रूस के इन मिसाइल टेस्टिंग ने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. एक तरफ जहां चीन और ताइवान में तनाव चल रहा है. रूस और यूक्रेन आपस में लड़ रहे हैं. इजरायल और हमास एक दूसरे पर बम बरसाने से बाज नहीं आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रूस और अमेरिका की मिसाइल टेस्टिंग ने दुनिया में तनाव पैदा कर दिया है. जिस तरह के दुनिया के कई देश आपस में लड़ रहे हैं, उसे देखकर आशंका जताई जाने लगी है कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है.

Source : News Nation Bureau

Latest World News Russia America Dispute
Advertisment
Advertisment
Advertisment