/newsnation/media/media_files/2025/08/03/ms-dhoni-will-play-in-ipl-2026-or-not-reveal-in-viral-video-2025-08-03-15-09-03.jpg)
ms dhoni will play in ipl 2026 or not reveal in viral video Photograph: (social media)
MS Dhoni On Playing in IPL 2026: आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद से ही फैंस के मन में सवाल है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2026 में खेलेंगे? या फिर नहीं खेलेंगे? इसपर जब भी माही से सवाल पूछा जाता है, तो वह इसे टाल देते हैं. अब एक कार्यक्रम के दौरान जब धोनी से इसपर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने क्या कहा है. उनके इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एमएस धोनी ने बताया डॉक्टर ने क्या सलाह दी है?
महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही बता रहे हैं कि डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि वह आंखों से अगले 5 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं.
जब धोनी से उनके क्रिकेट भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे अगले 5 सालों के लिए क्रिकेट खेलने की परमिशन मिल गई है. लेकिन एक समस्या है, डॉक्टर ने केवल आंखों के लिए अनुमति दी है. शरीर के लिए नहीं. लेकिन मैं केवल आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता.'
हम बैटिंग ऑर्डर को लेकर हैं थोड़े परेशान
एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने बताया कि बैटिंग ऑर्डर को लेकर परेशान थे, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ फिट होकर वापस आ रहे हैं, तो ये चिंता भी दूर हो गई है. धोनी ने कहा, 'हम अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़ा चिंतित थे. लेकिन मुझे लगता है कि अब हमारी बल्लेबाजी क्रम काफी सुलझ गई है. ऋतुराज गायकवाड़ फिट होकर वापस आ रहे हैं. वह चोटिल हो गए थे. लेकिन वह वापस आ रहे हैं. इसलिए, अब हम काफी सुलझ गए हैं.'
10वें नंबर पर रही थी CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में 14 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 4 मैच जीत सके, जबकि बाकी के 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 5 ट्रॉफी जीत चुकी CSK की हालत खराब रही और अंक तालिका में 10वें नंबर पर रहते हुए उन्होंने विदाई ली थी. हालांकि, अब चेन्नई पूरी तैयारी के साथ अगले सीजन में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: क्या 374 रनों का टारगेट है काफी? ओवल के हाईएस्ट रन चेज को देखकर आप भी समझ जाएंगे
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: ना रोहित, ना ड्रेसिंग रूम, यशस्वी जायसवाल ने खास शख्स को दिया था फ्लाइंग किस, खुद किया खुलासा