Advertisment

बिजनेस टूर पर गया था, सेक्‍स के दौरान हो गई मौत, जानें कोर्ट ने किसे माना जिम्‍मेदार

एम्‍प्‍लायर कंपनी TSO ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए कहा है कि इम्‍प्‍लाई की मौत पूरी तरह से अजनबी शख्स के साथ विवाहेत्‍तर संबंध बनाने से हुई थी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
बिजनेस टूर पर गया था, सेक्‍स के दौरान हो गई मौत, जानें कोर्ट ने किसे माना जिम्‍मेदार

बिजनेस टूर पर गया था, सेक्‍स के दौरान हो गई मौत, जानें कौन जिम्‍मेदार

Advertisment

बिजनेस टूर पर गए एक इम्‍प्‍लाई की सेक्‍स करने के दौरान मौत हो गई. अब कोर्ट ने उसकी मौत के लिए उसकी कंपनी को ही जिम्‍मेदार माना है. फ्रांस में एक शख्स को रेलवे सेवा कंपनी ने 2013 में सेंट्रल फ्रांस के एक होटल में बिजनेस टूर पर भेजा था. होटल में सेक्स के दौरान इम्‍प्‍लाई कार्डियक अरेस्ट से मर गया. छह साल बाद कोर्ट ने इस पर फैसला देते हुए कहा है कि इम्‍प्‍लाई की मौत की जिम्‍मेदार उसकी कंपनी ही है.

यह भी पढ़ें : सबसे बड़ी रेड : GST चोरी के खिलाफ 1200 अफसरों ने एक साथ 336 जगह की छापेमारी

एम्‍प्‍लायर कंपनी TSO ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए कहा है कि इम्‍प्‍लाई की मौत पूरी तरह से अजनबी शख्स के साथ विवाहेत्‍तर संबंध बनाने से हुई थी. कंपनी का यह भी दावा है कि कर्मचारी उपलब्ध कराए गए होटल में भी नहीं था.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी ने पैरिस की अपील कोर्ट से कहा कि कर्मचारी की मौत के लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए, लेकिन कोर्ट ने कंपनी के तर्क को नहीं माना और कहा कि शख्स के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें : गुरुत्‍वाकर्षण बल को आइंस्‍टीन की खोज बताकर फंस गए रेल मंत्री पीयूष गोयल

जजों ने अपने फैसले में कहा कि बिजनेस ट्रिप पर किसी भी कर्मचारी को 'मिशन की पूरी अवधि' के लिए सुरक्षा मिलनी चाहिए.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

death france Sex
Advertisment
Advertisment
Advertisment