भारत ने 26 जनवरी 2020 (Republic Day 26 January) को अपना 71वां गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) बड़े ही धूम धाम से मनाया. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने राजपथ पर तिरंगा (Tricolour) फहराया और परेड की सलामी ली. साथ ही पीएम मोदी ( PM Narendra Modi) ने भी गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होने से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को सलामी दी. भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर आयोजित नब्बे मिनट के समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि रहे. परेड में भारत की तीनों सेनाओं ने शक्ति प्रदर्शन किया. आइये आपको दिखाते हैं राजपथ पर हुए परेड की 10 सबसे शानदार फोटो.
1- नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने दिया शहीदों को श्रद्धांजली.
2- पीएम नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को सेल्यूट करते हुए.
3- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो.
4-राजपथ पर परेड में निकलती हुई गाड़ियां.
5-राजपथ पर के-9 टैंकों ने दी राष्ट्रपति को सलामी.
6-इंडियन नेवी ने भी राजपथ पर राष्ट्रपति को दी सलामी.
7-राजपथ पर सैनिकों के गुजरने का शानदार नजारा.
8-राजपथ पर 16 राज्यों ने कुल 22 झांकियां पेश कीं.
9-राजपथ पर गुजरात का लोक नृत्य गरबा भी प्रस्तुत किया गया.
10-राजपथ पर महिलाओं की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुजाता गोस्वामी ने ऑल राउंड डिफेंस की कला प्रस्तुत की.
Source : News Nation Bureau