महात्मा गांधी या बापू के प्रशंसक दुनियाभर में फैले हुए हैं. आज पूरा देश राष्ट्रपिता को याद कर रहा है. ऐसे अवसर पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के 84 देशों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 110 से अधिक मूर्तियां लगी हुई हैं. इन देशों में पाकिस्तान, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में बापू की 8 मूर्तियां हैं, जबकि जर्मनी में ब्रिमेन शहर सहित उनकी 11 प्रतिमाएं उस देश में स्थापित हैं. रूस और कम्युनिस्ट देश चीन तक में उनकी मूर्तियां लगी हैं.
इन देशों में हैं एक से अधिक प्रतिमाएं
- स्पेन के बुर्गस शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई गई है जहां वह इसे अपने प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करता है
- ब्रिटेन के लिसेस्टर में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है. वहीं अमेरिका के वॉशिंगटन के बेलेवुए में बापू की आदमकद प्रतिमा स्थापित है
- दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी की तीन प्रतिमाएं स्थापित हैं जहां बापू ने सबसे पहले सत्याग्रह का प्रयोग किया था .
- श्रीलंका के छापामार संगठन लिट्टे का गढ़ रहे जाफना क्षेत्र में बापू की प्रतिमा स्थापित है
- कनाडा में ओंटारियो सहित विभिन्न शहरों में बापू की 3 प्रतिमाएं स्थापित है
- इटली, अर्जेटीना, ब्राजील और आस्ट्रेलिया में महात्मा गांधी की 2-2 प्रतिमाएं स्थापित हैं
- रूस के मास्को और स्विट्जरलैंड के जिनिवा में बापू की प्रतिमाएं हैं
इसके अलावा इराक, इंडोनिशया, न्यूजीलैंड, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, सर्बिया, मलेशिया, यूएई, युगांडा, पेरू, फ्रांस, मिस्र, फिजी, इथोपिया, घाना, गुयाना, हंगरी, जापान, बेलारूस, बेल्जियम, कोलंबिया, कुवैत, नेपाल, मालावी, तुर्कमेनिस्तान, कतर, वियतनाम, सऊदी अरब, स्पेन, सूडान, तंजानिया में भी बापू की प्रतिमाएं स्थापित हैं.
HIGHLIGHTS
- जर्मनी में बापू की कुल 11 प्रतिमाएं हैं स्थापित
- अमेरिका में महात्मा गांधी की 8 मूर्तियां हैं लगी
- रूस-चीन जैसे कम्युनिस्ट देशों में भी हैं प्रतिमा