Advertisment

बंगाल की 90 सीटें बदल सकती है रुख, बीजेपी इसीलिए जोश में

एक्जिट पोल्स में 90 के आसपास ऐसी सीटें सामने आई हैं, जहां हार-जीत का अंतर बेहद मामूली होगा यानी दूसरे शब्दों में कहें तो पलड़ा किसी भी तरफ बैठ सकता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Modi Mamta

गणित पेचीदा हुई. 90 सीटों पर हार-जीत का दांव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा चुनाव परिणामों की एक झलक गुरुवार को आए विभिन्न एक्जिट पोल्स (Exit Polls) ने दिखा दी है. सच तो यह है कि मतदान के आठवें चरण के बाद़ आए इन सर्वेक्षणों ने धड़कने बढ़ा दी हैं. इसकी वजह यही है कि कुछ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत दे रहे हैं तो कुछ तृणमूल कांग्रेस (TMC) यानी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को तीसरी बार भी सत्ता सौंप रहे हैं. हालांकि इन सभी एक्जिट पोल्स का औसत बीजेपी के पक्ष में जाता है. यहां यह जानना और भी रोचक रहेगा कि बीजेपी के आंतरिक सर्वेक्षण में पार्टी एनडीए गठबंधन को न्यूनतम 138 सीटें दे रही है. यानी बहुमत से महज चंद कदम पीछे. वैसे राजनीतिक पंडित यह भी कह रहे हैं कि एक्जिट पोल्स में 90 के आसपास ऐसी सीटें सामने आई हैं, जहां हार-जीत का अंतर बेहद मामूली होगा यानी दूसरे शब्दों में कहें तो पलड़ा किसी भी तरफ बैठ सकता है. ऐसे में अगर बीजेपी को लेकर सट्टा बाजार भी उछाल भर रहा है, तो 2 मई तमाम लोगों के लिए चौंकाने वाला साबित हो सकती है. 

3 एक्जिट पोल टीएमसी तो 4 बीजेपी के पक्ष में
गुरुवार को आए कुल 7 एक्जिट पोल्स का औसत निकालें तो बीजेपी को 142 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि टीएमसी के खाते में 135 सीटें जा सकती हैं. राज्य में 292 सीटों पर वोटिंग हुई है और इस तरह से देखें तो राज्य में बहुमत के लिए 147 सीटों के जादुई आंकड़े की जरूरत है. कुल 7 सर्वे में से 3 में टीएमसी को बढ़त दिखाई गई है, जबकि 4 सर्वे में बीजेपी की जीत का दावा किया गया है. एबीसी नील्सन-सी वोटर सर्वे के मुताबिक राज्य में टीएमसी को 152 से 164 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को 109 से 121 सीटें ही मिलेंगी. 

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर अब क्या करेंगे? Exit Polls में बीजेपी की 100 पार सीटें

जो पक्ष में वे टीएमसी का सूपड़ा साफ बता रहे
रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के सर्वे में 138 से 148 सीटें बीजेपी को मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 128 से 138 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट और कांग्रेस 11 से 21 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक टीवी का यह सर्वे पश्चिम बंगाल में बीजेपी की उम्मीदों को बढ़ाने वाला है. इंडिया टीवी के सर्वे में बंगाल में बीजेपी को 173 से 192 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा टीएमसी के 64 से 88 सीटों पर ही सिमटने का दावा किया गया है. इसके अलावा जन की बात सर्वे में भी बीजेपी को 162 से 185 सीटें मिलने की बात कही गई है. इसके अलावा टीएमसी को 104 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट का संयुक्त मोर्चा 3 से 9 सीटों पर ही सिमट सकता है.

हर सर्वे बंगाल में बीजेपी की बड़ी बढ़त दिखा रहा
बंगाल में टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के सर्वे में भी टीएमसी के ही सबसे बड़ी पार्टी होने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में टीएमसी को 142 से 152 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं बीजेपी को 125 से 135 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा लेफ्ट को 16 से 26 सीटें मिल सकती हैं. किसी भी सर्वे को देखें तो 2016 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को बड़ी बढ़त मिल रही है. बीते चुनाव में भगवा दल को 3 सीटों पर ही जीत मिलेगी. पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को 8वें और आखिरी राउंड की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे आए हैं. इनके जरिए बंगाल, असम समेत 5 राज्यों का चुनावी मूड सामने आया है. इन चुनावों में बीजेपी एक बार फिर से असम की सत्ता में वापसी की तैयारी में उतरी थी.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में जुलाई-अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, CM उद्धव की चेतावनी

ये सर्वे दे रहे बीजेपी-टीएमसी को इतनी सीटें 
एबीपी नील्सन 
बीजेपी 109 से 121 
टीएमसी 152 से 164

रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स
बीजेपी 138 से 148 सीट
टीएमसी 128 से 138 सीट

इंडिया टीवी
बीजेपी 173 से 192 सीट
टीएमसी 64 से 88 सीट

टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट
बीजेपी 125 से 135 
टीएमसी 142 से 152 सीटें

जन की बात 
बीजेपी 162 से 185 सीटें
टीएमसी  104 से 121 सीटें

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया
बीजेपी 134 से 160 सीटें
टीएमसी 130 से 156 सीटें

टुडेज चाणक्य
बीजेपी 108 सीटें 
टीएमसी 180 सीटें

HIGHLIGHTS

  • लगभग 90 सीटों पर हार-जीत का अंतर बेहद मामूली
  • एक्जिट पोल में 3 टीएमसी तो 4 बीजेपी के पक्ष में
  • पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी 142 तो टीएमसी 135 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP Assembly Election amit shah West Bengal Mamata Banerjee exit polls बीजेपी tmc पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह टीएमसी पश्चिम बंगाल एक्जिट पोल्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment