Advertisment

मानव तस्करी करते पकड़े गए तो होगी दस साल की जेल, लोकसभा में बिल पेश

लोकसभा में सोमवार को मानव तस्करी, विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों की तस्करी रोकने के लिए एक विधेयक पेश किया गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मानव तस्करी करते पकड़े गए तो होगी दस साल की जेल, लोकसभा में बिल पेश

महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी (फोटो- IANS)

Advertisment

लोकसभा में सोमवार को मानव तस्करी, विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों की तस्करी रोकने के लिए एक विधेयक पेश किया गया। यह विधेयक पीड़ितों के पुनर्वास व अपराधियों को दंडित करने के प्रावधान करता है। महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) विधेयक, 2018 को पेश किया।

इसमें रोकथाम, बचाव और पुनर्वास के अलावा, तस्करी के बढ़ते रूपों जैसे जबर्दस्ती मजदूरी करवाना, भीख मंगवाना व जबरन शादी भी शामिल है।

इसमें जिला, राज्य व केंद्र स्तरों पर संस्थागत प्रणाली बनाने का प्रस्ताव है। इसमें 10 साल की कड़ी जेल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माने का प्रावधान है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Lok Sabha monsoon-session anti trafficking bill
Advertisment
Advertisment
Advertisment