71वें गणतंत्र दिवस परेड में 'चिनूक' हेलीकॉप्टर भी हुआ शामिल, जानिए क्या है इसकी खासियत

71st Republic Day Parade: आज 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएच-47 एफ (आई) चिनूक एक उन्नत मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर भी परेड में शामिल हुआ .

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
71वें गणतंत्र दिवस परेड में 'चिनूक' हेलीकॉप्टर भी हुआ शामिल, जानिए क्या है इसकी खासियत

71वें गणतंत्र दिवस परेड में 'चिनूक' हेलीकॉप्टर भी होगा शामिल( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

71st Republic Day Parade: आज 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएच-47 एफ (आई) चिनूक एक उन्नत मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर भी परेड में शामिल हुआ . जो भारतीय सशस्त्र बलों को लड़ाकू और मानवीय मिशनों के पूरे स्पेक्ट्रम में बेजोड़ सामरिक एयरलिफ्ट क्षमता प्रदान करने वाला सबसे उन्नत किस्म का हेलिकॉप्टर है. भारतीय वायुसेना ने 10,000 किलोग्राम की क्षमता वाले 4 चिनूक हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल किए थे. भारी समानों को ढोने वाला यह हेलीकॉप्टर एक समय में हथियारों और गोला-बारूद के साथ करीब 300 सैनिकों को ले जा सकता है. आइये जानते हैं कि इन हेलिकॉप्टर की क्या खास विशेषता है

‘चिनूक’ हेलीकॉप्टर की खासियत

  • चिनूक हेलीकॉप्टर में एकीकृत डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम है.
  • चिनूक कॉमन एविएशन ऑर्किटेक्चर कॉकपिट और एडवांस्ड कॉकपिट जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है.
  • चिनूक हेलीकॉप्टर को रडार से पकड़ पाना मुश्किल है. ये हेलीकॉप्टर भारी मशीनों और तोपों को उठाकर ले जा सकता ैह.
  • 20000 फीट की ऊचाई तक उड़ने वाला चिनूक हेलीकॉप्टर 10 टन तक का भारी वजन उठा सकता है.
  • ये हेलीकॉप्टर 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड सकता है.
  • इस हेलीकॉप्टर की ऊंचाई 18 फीट और चौड़ाई 16 फीट है.

यह भी पढ़ें: 71वें गणतंत्र दिवस पर Google ने बनाया ये खास Doodle, जानें क्या है खास

इन कामों को दे सकता है अंजाम

  • असैन्य कार्यों जैसे आपदा प्रबंधन और आग बुझाने में भी इस्तेमाल संभव
  • इनमें विमान की भांति एकीकृत डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम है
  • इस हेलीकॉप्टर को अमेरिकी कंपनी बोइंग ने तैयार किया है
  • 11 टन पेलोड और 45 सैनिकों का भार वहन करने की अधिकतम क्षमता है चिनूक में
  • यह रात में भी उड़ान भरने और ऑपरेशन करने में सक्षम होते हैं
  • किसी भी मौसम में उपयोग किया जा सकता है

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी को बहुमत, आंतरिक सर्वे में 40 सीटें जीत रही पार्टी

  • सभी प्रकार के परिवहन में इस्तेमाल किया जा सकता है
  • घने कोहरे में भी वार करने में है सक्षम
  • घने कोहरे और धुंध में भी यह एक्शन लेने में सक्षम है. यह बेहद कुशलता से मुश्किल से मुश्किल जमीन पर भी ऑपरेट कर सकता है. इसे हर मौसम में हर दिन-हर मिनट ऑपरेट किया जा सकता है.
  • बेहद तेज रफ्तार हेलीकॉप्टर चिनूक 315 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. यह मल्टी रोल, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म वाला हेलीकॉप्टर है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi republic-day chinook helicopter 71st Republic Day Republic Day Parede
Advertisment
Advertisment
Advertisment