Advertisment

क्या Covid-19 से पीड़ित रह चुके लोगों को ओमीक्रॉन का ज्यादा खतरा ? WHO की राय

WHO का कहना है कि जिन लोगों को पहले कोरोना हो चुका है, उन्हें डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन होने का खतरा 4-5 गुना ज्यादा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
who

क्या कोरोना वायरस से पीड़ित हो चुके लोगों को ओमीक्रॉन का ज्यादा खतर( Photo Credit : twitter)

Advertisment

दुनिया भर में बीते 24 घंटों में 26.96 लाख नए कोरोना मामले मिले हैं. ये मामले नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या ओमिक्रॉन पहले कोविड से पीड़ित रह चुके मरीजों को अपनी चपेट में लेता है? विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, इसका जवाब हां है. WHO के अनुसार कोरोना रिकवरी के बाद ओमिक्रॉन से दोबारा इन्फेक्शन होने का खतरा होता है. ये वेरिएंट हमारे इम्यून सिस्टम को बहुत आसानी से चकमा दे सकता है. यानी अगर आपको बीते दो वर्षों में कोरोना हुआ है, तो भी आपके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पूरी संभावना है.

ओमिक्रॉन होने का खतरा 4-5 गुना ज्यादा

WHO के अनुसार, जिन लोगों को पहले कोरोना हो चुका है, उन्हें डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन होने का खतरा 4-5 गुना अधिक होता है. इस कारण मरीजों का इम्यून सिस्टम ओमीक्रॉन की तुलना में डेल्टा वेरिएंट को जल्दी पहचान लेता है. ओमीक्रॉन में कुछ ऐसे म्यूटेशन्स होते हैं, जिनके कारण इम्यून सिस्टम इसे आसानी से नहीं पकड़ पाता.

ये भी पढ़ें: Cold होते ही लोगों को डरा रहा Corona संक्रमण का खतरा, दूर करें कंफ्यूजन

कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जरूरी

WHO यूरोप के रीजनल डायरेक्टर हैंस हेनरी पी क्लुगे का कहना है कि ओमीक्रॉन किसी भी इंसान को अपना शिकार बना सकता है. इनमें किसी भी आयुवर्ग के लोग हो सकते हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान जो कोरोना वायरस से रिकवर हुए वे अगर वैक्सीनेटेड या अनवैक्सीनेटेड हों तो भी ओमीक्रॉन की चपेट में आ रहे हैं. 

ये वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. अगर गंभीर रूप से बीमार होने से बचना है तो  वैक्सीन लगवाना, पर्याप्त टेस्टिंग करना, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना, अस्पतालों में सारे  प्रबंध करना और हेल्थकेयर वर्कर्स को सपोर्ट करना काफी जरूरी है. क्लुगे के अनुसार हर 5 में से 1 हेल्थकेयर वर्कर आज तनाव और चिंता का शिकार है. मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी ये समस्याएं कोरोना महामारी की ही देन है.

 

HIGHLIGHTS

  • मरीजों का इम्यून सिस्टम ओमीक्रॉन की तुलना में डेल्टा वेरिएंट को जल्दी पहचान लेता है
  • ओमीक्रॉन किसी भी इंसान को अपना शिकार बना सकता है
Corona Updates omicron updates WHO omicron omicron after covid recovery omicron corona recovery
Advertisment
Advertisment
Advertisment