Advertisment

कभी कनाडा ने दी थी पेनिसिलीन की दवा आज वही भारत से मांग रहा कोरोना वैक्सीन

देश की पहली हेल्थ मिनिस्टर रहते हुए राजकुमारी अमृत कौर ने 1955 में मलेरिया के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा था कि इस ​अभियान से 4 लाख लोगों की जानें बचाई गईं, जो अभियान न होने पर मलेरिया से मर सकते थे.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Rajkumari amrit kaur

कनाडा से पेनिसिलीन की दवा लेती राजकुमारी अमृत कौर( Photo Credit : Photo Division)

Advertisment

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है. इस महामारी को सदी की दुनियाभर में सबसे बड़ी महामारी बताया गया है. कोरोना संकट में भारत दुनिया के कई देशों में वैक्सीन भेज चुका है. भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां दो कोरोना वैक्सीन सभी मापदंडों को पूरा कर वैक्सीनेशन के काम में लाई जा रही है. इतिहास पर नजर डालें तो आजादी के बाद एक समय वह भी था जब भारत को पेनिसिलीन की दवा के लिए कनाडा से मदद मांगनी पड़ी थी. आज वही भारत दुनिया के कई देशों की कोरोना वैक्सीन को लेकर मदद कर रहा है.   

पेनिलिसीन के लिए कनाडा से मांगी थी मदद
आजादी के समय में भारत का फार्मा सेक्टर बेहद पिछड़ा हुआ था. मामूली दवाओं को छोड़े किसी भी गंभीर बीमारी की दवा और इलाज के लिए विकसित देशों पर ही निर्भर थे. देश की पहली स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार अमृत कौर ने पेनिसिलीन की दवा के लिए कनाडा से मदद मांगी थी. आज वही कनाडा कोरोना वैक्सीन के लिए भारत से मदद मांग रहा है. हेल्थ मिनिस्टर रहते हुए राजकुमारी अमृत कौर ने 1955 में मलेरिया के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा था कि इस ​अभियान से 4 लाख लोगों की जानें बचाई गईं, जो अभियान न होने पर मलेरिया से मर सकते थे.

यह भी पढ़ेंः किरकिरी के बाद जागे कनाडाई पीएम ट्रूडो, पीएम मोदी से मांगी Corona Vaccine

अब तक इन देशों को भेजी गई वैक्सीन
भारत ने कोरोना संकट में दुनिया के विभिन्न देशों की मदद के लिए वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम शुरु किया है. भारत बीते कुछ दिन में अपने यहां बने कोविड-19 टीकों की खेप भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, म्यामांर, मॉरीशस और सेशेल्स को मदद के रूप में भेज चुका है. वहीं सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और मोरक्को को ये टीके व्यावसायिक आपूर्ति के रूप में भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अभी तक के सबसे बड़े अभ्यास में जुटी Indian Navy, चीन-पाकिस्तान टेंशन में

कनाडा की मदद से लिया था सबक 
भारत ने जब पेनिलिसीन की दवा के लिए कनाडा के मदद मांगी को भारत को मदद तो मिली लेकिन सवाल यह था कि कब तक भारत विकसित देशों के सामने स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद के लिए हाथ फैलाएगा. ऐसे में देश की पहली हेल्थ मिनिस्टर राजकुमारी अमृत कौर ने फैसला लिया कि भारत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाया जाए. उनके मंत्री बनने के बाद जब एम्स की स्थापना का मुद्दा आया, तो बात फंड पर अटक गई. तब, कौर ने न्यूज़ीलैंड सरकार से बड़ी रकम इस प्रोजेक्ट के लिए जुटाई. यही नहीं, रॉकेफेलर फाउंडेशन और फोर्ड फाउंडेशन जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और नीदरलैंड्स सरकारों से भी कौर वित्तीय मदद लेकर आईं और एम्स की स्थापना के लिए हर मुश्किल को आसान किया.

कौर का बड़ा योगदान यह भी था कि उन्होंने एम्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने और उसे ऑटोनॉमस दर्जे व अनोखी परंपराओं के लिए संरक्षित करने पर भी ज़ोर दिया. कौर की तमाम मेहनत और लगन तब रंग लाई जब 1961 में एम्स को अमेरिका, कनाडा और यूरोप के संस्थानों के साथ दुनिया के बेहतरीन इंस्टीट्यूट के रूप में पहचान मिली. एम्स के लिए कौर ने अपना शिमला का घर भी दान कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine Canada pandemic in india today in history Penicillin
Advertisment
Advertisment
Advertisment