Advertisment

पाकिस्तान के लिए LoC के पास बंकर बना रहा चीन, खुफिया एजेंसियों ने किया आगाह

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक चीनी कंपनियां पहले भी पीओके में कंस्ट्रक्शन का काम करती रही हैं, लेकिन एलओसी के पास पहली बार ऐसा हो रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
China Bunkers

भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान का कर रहा है इस्तेमाल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

चीन (China) एलएसी विवाद सुलझाने के लिए एक तरफ भारत से कूटनीतिक-सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत जारी रखने की बात कह रहा है. दूसरी तरफ भारत (India) को घेरने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का इस्तेमाल भी कर रहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को आगाह किया है कि एक चीनी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में अपना कार्यालय खोला है और एलओसी (LoC) से लगे मुजफ्फराबाद और अथमुकम में निर्माण कार्य कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक चीनी कंपनी मई से पहले से यहां स्थापित बंकरों की दशा-दिशा सुधार रही है. इसके पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि पाकिस्तान डोकलाम (Doklam) से सटे इलाकों में हाई-वे का निर्माण कर रहा है. गौरतलब है कि चीन ने भारतीय सीमा के नजदीक पीएचएल-16 मल्टी बैरल रॉकेट लांचर का टेस्ट किया था. सैन्य विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि भारत को रूस से मिली एस-400 मिसाइल सिस्टम की प्रतिक्रियास्वरूप यह परीक्षण किया था. इसे वह लद्दाख से सटे अपने इलाके में तैनात करने वाला है.

पाक अधिकृत कश्मीर में बना रहा बंकर
सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार का इनपुट भेजा है कि पीओके में स्थित चीनी कंपनी नए बंकरों का भी निर्माण कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक चीनी कंपनियां पहले भी पीओके में कंस्ट्रक्शन का काम करती रही हैं, लेकिन एलओसी के पास पहली बार ऐसा हो रहा है. यह इलाका केल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की 32 डिवीजन के अंतर्गत आता है, जो पीओके की नीलम घाटी से सटा हुआ है. जाहिर है एलओसी से सटे पीओके में चीनी बंकर भारतीय सुरक्षा के लिहाज से एक चुनौती पेश कर सकते हैं. इसके पहले भी चीन ने राजस्थान में बीकानेर से सटी पाकिस्तानी सीमा के एक फॉरवर्ड एयरबेस को अत्याधुनिक बनाया था. इसके साथ ही पाकिस्तानी सीमा के पास 300 से अधिक बंकरों का निर्माण किया था, जो मजबूत पत्थरों से बने थे. रोचक बात यह है कि भारतीय सीमा से सटे पाकिस्तानी इलाकों में निर्माण कार्य को चीन हमेशा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की सुरक्षा से जोड़कर बताता है. उसका यही रटा-रटाया बयान होता है कि निर्माण कार्य सीपीईसी की सुरक्षा के लिए है, जिसे पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी और विद्रोही गुटों से खतरा है. 

यह भी पढ़ेंः  पाकिस्तान में छिड़ा ट्विटर वॉर, शहबाज शरीफ और इमरान खान में वार-पलटवार

अक्साई चिन में हेलिकॉप्टर बेस का निर्माण
इसके पहले ऐसी खबरें आई थीं कि भारत के खिलाफ सीमा पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक हाईवे बना रहा है. इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ था. चीन ने इस नए हाईवे को जी-695 नाम दिया है. इसके साथ ही चीन ने एलएसी के पास 14 नए एयरपोर्ट बनवाए हैं. इसके अलावा वह अक्साई चिन में झील के पास हेलिकॉप्टर बेस भी बना रहा है. इस हाईवे के कोना काउंटी से शुरू होने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है कि सड़क तिब्बत, नेपाल और भारत के बीच लुंजे काउंटी के साथ-साथ नगारी प्रांत में जांडा काउंटी से होकर जाएगी, जिसके कुछ हिस्से भारत के कब्जे में हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, लुंजे काउंटी अरुणाचल प्रदेश का हिस्सा है. इस पर चीन दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में अपना दावा ठोंकता आया है, जिसे भारत नकारता आया है.

HIGHLIGHTS

  • एलओसी के पास पाक अधिकृत कश्मीर में ड्रैगन बना रहा मजबूत बंकर
  • कुछ ही दिन पहले अक्साइ चिन के पास हाई-वे निर्माण की थी खबर
  • एलएसी से सटे इलाके में चीन तैनात करेगा अपना मिसाइल सिस्टम
INDIA pakistan पाकिस्तान चीन भारत LOC china PoK bunkers एलओसी Doklam एलएसी Threat पीओके बंकर पाक अधिकृत कश्मीर
Advertisment
Advertisment
Advertisment