Advertisment

G-23 नेताओं की दीदी की तारीफ के संकेत... कांग्रेस आलाकमान और कमजोर

कांग्रेस में सफल नेतृत्व के अभाव में असंतुष्ट कांग्रेसी धड़े समेत क्षेत्रीय क्षत्रप ममता को विपक्ष नेता बतौर देख रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Gandhi Family

कांग्रेस के लिए आने वाला समय है भारी चुनौती भरा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भले ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार पर कांग्रेस (Congress) आलाकमान खुश हो रहा है, लेकिन आने वाले समय खासकर अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव को लेकर उसकी चुनौती बढ़ने वाली है. नंदीग्राम हार कर भी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जो जीत हासिल की है, उसकी तारीफ तमाम दिग्गज कांग्रेसियों खासकर आलाकमान से असंतुष्ट जी-23 (G-23) समूह ने की. यह तारीफ इसलिए अलग मायने रखती है कि कांग्रेस में सफल नेतृत्व के अभाव में असंतुष्ट कांग्रेसी धड़े समेत क्षेत्रीय क्षत्रप ममता को विपक्ष नेता बतौर देख रहे हैं. इस तरह की अभिलाषा पालने वाले बगैर किसी दुराव-छिपाव के इस भावना को उजागर भी कर रहे हैं. 

कांग्रेस के लिए हर गुजरता दिन बढ़ा रहा चुनौतियां
जाहिर है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में एक बार फिर असंतोष के मुखर होने के पुख्ता संकेत मिलने लगे हैं. संगठन की मौजूदा हालत और जमीनी राजनीतिक हकीकत को भांपने में नेतृत्व की कमजोरी अंदरखाने पनप रहे असंतोषष की ब़़डी वजह है. पार्टी के असंतुष्ट जी--23 खेमे के नेताओं ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल की जीत के बाद ममता बनर्जी की जिस तरह खुलकर तारीफों के पुल बांधने शुरू किए हैं, वह कांग्रेस हाईकमान के लिए चिता का संकेत है क्योंकि वे बिना लाग लपेट दीदी में विपक्ष के राष्ट्रीय नेतृत्व की संभावना देखने लगे हैं. कांग्रेस हाईकमान के करीबी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ममता को देश की नेता बताए जाने के बयान को भी असंतुष्ट खेमा बेहद अहम मान रहा है.

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन को ले दिल्ली सरकार की SC से शिकायत, अदालत ने केंद्र को फटकारा

अभी भी आलाकमान ध्यान भटका रहा पार्टी नेताओं का
ताजा चुनावी शिकस्त के बाद असंतोष की आहट तो कांग्रेस हाईकमान को भी हो चुकी है. इसीलिए कोरोना महामारी पर चर्चा के एजेंडे के लिए शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई. हालांकि असंतुष्ट खेमे के नेताओं का कहना है कि ऐसी बैठकों से बहुत फायदा नहीं होने वाला और इससे जाहिर है कि नेतृत्व अपनी आंखों की पट्टी अब भी हटाना नहीं चाहता. जी--23 समूह के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि केरल और असम की हार और बंगाल में सफाए के बाद स्थिति की गंभीरता कहीं ज्यादा है. उनके अनुसार बंगाल में यह साफ दिख रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी के साथ ममता केंद्र की पूरी सत्ता से अकेले लड़ रही थीं तब आईएसएफ से गठबंधन करने की पहली गलती कांग्रेस ने की. इसके बाद चाहे एक दिन की रैली ही हो मगर राहुल गांधी ने सीधे ममता बनर्जी पर सियासी वार किया. उनका कहना था कि बात यहीं खत्म हो जाती लेकिन बंगाल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा के साथ दीदी के शपथ का बहिष्कार कर हद कर दी.

समग्र विपक्ष की नेता बनकर उभरी हैं दीदी
कांग्रेस की मौजूदा हालत को लेकर चिंतित जी-23 के एक दूसरे वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं रह गया कि नरेंद्र मोदी से मुकाबले के लिए ममता बनर्जी देश में विपक्ष की सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभर चुकी हैं और उनके पक्ष में लोग सामने आने लगे हैं. राकांपा नेता शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा नेता अखिलेश यादव, टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के अलावा कई अन्य नेता ममता के साथ हैं. आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी और बसपा प्रमुख मायावती भी देर-सबेर दीदी के साथ आ सकते हैं. इतना ही नहीं जो परिस्थितियां बन रही हैं उसमें बीजद प्रमुख ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के आने का विकल्प भी खुला है. जिनके ममता से निजी रिश्ते भी अच्छे हैं.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना के म्यूटेशन को ट्रैक करने की दी सलाह

कांग्रेस के इन नेताओं की तारीफों छिपा संकेत
असंतुष्ट खेमे के इस नेता ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व मौजूदा राजनीतिक हकीकत को स्वीकार करते हुए संगठन और कार्यशैली में बदलाव के सुझावों पर तत्काल अमल शुरू नहीं करेगा तो बहुत देर हो जाएगी और पार्टी के दूसरे कई वरिष्ठ नेता भी अब खुलकर सामने आने की तैयारी में हैं. असम और केरल के भी कई नेता जिसमें के.सुधाकरन और मुरलीधरन जैसे नेता भी हैं वे पार्टी की मौजूदा स्थिति पर चुप्पी तोड़ खुलकर मैदान में आ सकते हैं. बंगाल में जीत के बाद भाजपा को मात देने पर जी-23 के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने जहां ममता को पूरब की शेरनी बताया तो आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा के सियासी बुलडोजर को थाम दीदी ने समावेशी लोकतंत्र में विश्वास करने वाली ताकतों को उम्मीद की नई किरण दिखाई है. मनीष तिवारी ने तो ममता को झांसी की रानी करार देते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास को दोहराया है. वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी दीदी की तारीफ में कसर नहीं छो़ड़ी. वैसे असंतुष्ट खेमा कमलनाथ की टिप्पणी को सियासी रूप से बेहद अहम मान रहा क्योंकि वे कांग्रेस नेतृत्व के करीबी नेताओं में शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े का और मोहभंग हुआ आलाकमान से
  • मसले पर नहीं आकर अभी भी ध्यान भटकाने की कोशिश
  • ममता बनर्जी पर हैं क्षेत्रीय क्षत्रपों समेत जी-23 की निगाहें
BJP congress opposition leader West Bengal Mamata Banerjee tmc 23-अप्रैल-प्रदेश-समाचार कांग्रेस पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी आंतरिक कलह G-23 असंतुष्ट खेमा
Advertisment
Advertisment
Advertisment