Cyclone Biparjoy Latest Update: देशभर में आज यानी गुरुवार को एक ही चर्चा हो रही है और वो है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय. तूफान की आहट के साथ ही इसका रौद्र रूप भी नजर आने लगा है. ऐसा माना जा रहा है कि 15 जून की देर शाम ये तूफान गुजरात के तटों से टकरा सकता है. इस दौरान इसकी रफ्तार 150 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है. यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक ने इससे निपटने के लिए कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं. हर मोर्चे पर एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें तैनात हैं. 70 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है.
इस तूफान का असर ना सिर्फ गुजरात बल्कि देश के 6 अन्य राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसमें महाराष्ट्र से लेकर गोवा, कर्नाटक, केरल प्रमुख रूप से शामिल हैं. हालांकि बिपरजॉय पहला तूफान नहीं है जिसको लेकर इतना डर बना हुआ है इससे पहले भी देश में कुछ चक्रवाती तूफानों ने जमकर तबाही मचाई. आइए जानते हैं ऐसे ही तूफानों के नाम जो भारत को बड़ा झटका दे चुके हैं.
इन चक्रवाती तूफानों ने भी भारत में मचाई तबाही
1. सुपर साइक्लोन ने बहरपाया कहर
भारत में बड़े तूफानों की बात की जाए तो ओडिशा में वर्ष 1999 में आए सुपर साइक्लोन की यादें सबसे पहले जहन में ताजा हो जाती हैं. इस तूफान ने एक दो नहीं बल्कि 10000 लोगों की जान ले ली. जबकि लाखों की तादाद में लोग इस तूफान के चलते प्रभावित हुए. 20 वीं सदी में इस तूफान को सबसे ज्यादा शक्तिशाली और तबाही मचाने वाला तूफान कहा गया.
यह भी पढ़ें - Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से समुद्र में बढ़ी हलचल, लहरों ने लिया भयानक रूप
2. साइक्लोन अम्फान का कहर
सुपर साइक्लोन के बाद अम्फान ने भी भारत को पूरी तरह हिलाकर रख दिया. वर्ष 2020 में इस चक्रवाती तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में अपनी ऐसी आमद दर्ज कराई कि हर तरफ सिर्फ तबाही का ही मंजर नजर आने लगा. इस दौरान 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और सबकुछ उड़ाकर ले गईं. हालांकि इस तूफान में 98 लोगों की ही जान गई लेकिन लाखों की तादाद में लोग इस स्ट्रॉम के चलते प्रभावित हुए. इस तूफान की दस्तक उस दौरान हुई जब भारत समेत पूरी दुनिया कोविड महामारी से जूझ रही थी. ऐसे में रेस्क्यू से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
3. चक्रवाती तूफान तौकते ने मचाई तबाही
चक्रवाती तूफानों की दहाड़ अभी थमी नहीं है अम्फान से जूझने के कुछ समय बाद ही एक और साइक्लोन ने तबाही का वो मंजर खड़ा कर दिया जो वर्षों तक जहन से मिटने वाला नहीं. ये था चक्रवाती तूफान तौकते. अरब सागर से टकराने वाला ये सबसे खतरनाक तूफान था. 2021 में इस तूफान ने 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडफॉल किया था. अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तेज हवाएं अपने साथ क्या कुछ लेकर उड़ी होंगी. क्या पेड़, क्या बिलजी के खंभे, कई कच्चे और पक्के मकान तक इस जोरदार तूफान की चपेट में आ गए. इन सबके रौंदता या उड़ाता हुए ये तूफान अपने साथ ले चला. इस तूफान में भी लाखों लोगों को प्रभावित किया. कई लोगों के घर तक उजड़ गए तो कई लोगों ने अपने करीबियों को हमेशा के लिए खो दिया. हालांकि इस तूफान से रेस्क्यू टीमों ने 3,00,000 लोगों को सुरक्षित भी निकाला, लेकिन 88000 घर इस तूफान की भेंट चढ़ गए.
यह भी पढ़ें - Cyclone Biparjoy Update: खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, आज गुजरात तट से टकराने की संभावना
4. साइक्लोन फानी का भयंकर रूप
तूफानों की गिनती में साइक्लोन फानी को भी भुलाया नहीं जा सकता. 2019 में इस तूफान ने भी अपनी दस्तक के साथ ही हर तरफ हड़कंप मचा दिया था. चक्रवाती तूफान फानी भी ओडिशा के तटों से टकराया और अपनी तबाही के निशान छोड़ गया. इस तूफान ने भी 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड से समुद्री तटों को रौंद डाला. इस तूफान की हवा की जद में जो आया वो काल का गाल बन गया. पेड़ों से लेकर खंभों और घरों तक सबकुछ बस फानी का आगोश में ही समा गया. इस तूफान ने 1 करोड़ लोगों पर असर डाला जबकि 100 लोग इस साइक्लोन की भेंट चढ़ गए. यानी इन्हें अपनी जान गंवाना पड़ी.
5. चक्रवाती तूफान ओखी
भारत में आए शक्तिशाली तूफानों में साइक्लोन ओखी भी काफी तबाही मचाने वाला साबित हुआ. इसने 2017 में दस्तक दी. ये तूफान केरल से लेकर तमिलनाडु के समुद्री तटों से टकराया. इस साइक्लोन की चपेट में आने से 300 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि हजारों घर तबाह हो गए और लाखों लोग बेघर हुए. इस तूफान की तबाही का अंदाजा इसकी रफ्तार से ही लगाया जा सकता है. इस साइक्लोन ने 250 किमी प्रति घंटी की रफ्तार से समुद्री इलाकों को टक्कर दी. बीते 100 वर्षों में ये सबसे ज्यादा तेज रफ्तार से टकराने वाले तूफानों में से एक था.
HIGHLIGHTS
- चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का बढ़ा खतरा
- देश में पांच बड़े तूफान जिन्होंने जमकर मचाई तबाही
- अम्फान से लेकर सुपर साइक्लोन तक मचा तूफानों का कहर