इंग्लैंड की क्रिकेट टीम हालिया समय में एक ताकत बनकर उभरी है और उसने रविवार को जो किया वह कोई अन्य टीम सीमित ओवर्स क्रिकेट के इतिहास में हासिल नहीं कर पाई है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नाबाद 52 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी और लेफ्ट आर्म पेसर सैम करेन (Sam Curran) के 12 पर 3 विकेट और लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) के 22 पर 2 विकेट की अनुशासित गेंदबादी से इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त देने में सफल रही. इस जीत के साथ ही वह पहली टीम बन गई है जिसने एक समय में सीमित ओवरों को दोनों फॉमेट यानी 50 ओवर और 20 ओवर में विश्व कप पर कब्जा किया. 2010 के बाद इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में यह दूसरा खिताब है. पाकिस्तान ने 2009 के फाइनल में लॉर्ड्स में इंग्लैंड को पराजित कर टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था.
इंग्लैंड 2016 में अंतिम ओवर में खिताब हार गई
एमसीजी में पाकिस्तान से 50 ओवर के विश्व कप फाइनल में हारने के तीस साल बाद, इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी और स्टोक्स के अर्धशतक के साथ पाकिस्तान से ऐसा बदला लिया, जो उसे लंबे समय तक टीस देता रहेगा. बेन स्टोक्स लगातार विश्व कप की जीत में इंग्लैंड के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज साबित हुए. उन्होंने दोनों फॉर्मेट के फाइनल में नाबाद अर्धशतक जड़ कर क्रिकेट इतिहास में अपना स्थान पक्का कर लिया. इंग्लैंड इसके साथ वेस्टइंडीज के साथ टी20 विश्व कप में दो बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन गई है. हालांकि 2016 में भी इंग्लैंड खिताब जीतने के बिल्कुल करीब थी, लेकिन आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने चिंपियनशिप ट्रॉफी इंग्लैंड के जबड़े से खींच ली थी.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार चैंपियन बना इंग्लैंड
2019 में बनी एकदिवसीय चैंपियन
इंग्लैंड ने अपना एकमात्र एकदिवसीय वर्ल्ड कप का खिताब 2019 में जीता था. इसके पहले वह लगातार तीन साल क्रमशः 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच कर भी खिताब से दूर रहा. हालांकि जिस तरह से इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व चैंपियन बना वह अपने समय में क्रिकेट के प्रशंसकों के बीच भारी चर्चा का विषय था. गौरतलब है कि इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड उस एकदिनी फाइनल मैच में 241 पर रन बनाने में सफल रहे थे. फिर सुपर ओवर में शूटआउट में दोनों ही ने 15-15 रन बनाए. हालांकि मैच में ज्यादा चौके मारने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था.
HIGHLIGHTS
- 2019 में इंग्लैंड ने जीता था एकदिवसीय वर्ल्ड कप
- 2022 में पाकिस्तान के जबड़ों से जीत छीन दिया दर्द
- वेस्टइंडीज की टीम की भी एक रिकॉर्ड में की बराबरी
Source : News Nation Bureau