President Elections: AAP गैर कांग्रेसी उम्मीदवार के लिए साध रही विपक्ष को

शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए राजी हो जाते हैं, तो किसी विपक्षी दल के विरोध का सवाल ही नहीं उठता. इस दिग्गज नेता के राजनीतिक अनुभव और कद को देखते हुए आम आदमी पार्टी और टीएमसी से लेकर कांग्रेस तक सभी उनका समर्थन करेंगे.

शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए राजी हो जाते हैं, तो किसी विपक्षी दल के विरोध का सवाल ही नहीं उठता. इस दिग्गज नेता के राजनीतिक अनुभव और कद को देखते हुए आम आदमी पार्टी और टीएमसी से लेकर कांग्रेस तक सभी उनका समर्थन करेंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rashtrapati Bhavan

24 जुलाई को खत्म हो रहा है रामनाथ कोविंद का कार्यकाल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आगामी राष्ट्रपति (President) चुनाव से पहले विपक्षी खेमे का राजनीतिक हिसाब-किताब शुरू हो गया है. सभी विपक्षी दलों का मकसद सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनकर भाजपा (BJP) के खिलाफ लड़ना है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) अब कांग्रेस से अलग अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर राष्ट्रपति चुनाव की संभावित रणनीति पर विचार विमर्श करने में जुटी है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेताओं से मुलाकात कर इस चर्चा को आगे बढ़ाने का काम किया था.

Advertisment

ममता ने की थी केजरीवाल से मुलाकात
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी ने दिल्ली पहुंचकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव पर सर्वसम्मति से गैर कांग्रेसी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने की पेशकश की थी. ममता बनर्जी के मुताबिक समाजवादी पार्टी, टीआरएस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) व अन्य कई छोटे दल कांग्रेस के खिलाफ राष्ट्रपति के उम्मीदवार में उनका सहयोग दे सकते हैं. पिछले राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार (मीरा कुमार) को मैदान में उतारा गया था. गैर-कांग्रेसी उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी विपक्ष के लिए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे.

यह भी पढ़ेंः Imran Khan का फिर उमड़ा भारत प्रेम, नए सिरे से सराही भारतीय विदेश नीति

शरद पवार के नाम पर बन सकती है सहमति
सूत्रों के मुताबिक अगर एनसीपी प्रमुख शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए राजी हो जाते हैं, तो किसी विपक्षी दल के विरोध का सवाल ही नहीं उठता. इस दिग्गज नेता के राजनीतिक अनुभव और कद को देखते हुए आम आदमी पार्टी और टीएमसी से लेकर कांग्रेस तक सभी उनका समर्थन करेंगे. जैसा कि गैर-कांग्रेसी दल योजना बना रहे हैं, लेकिन उनके न खड़े होने की सूरत में दूसरा गैर-कांग्रेसी चेहरा कौन होगा. फिलहाल आम आदमी पार्टी अन्य दलों से इस संबंध में विचार-विमर्श कर रही है.

कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही आप
अभी आदमी पार्टी ही कांग्रेस की सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनकर खड़ी हुई है. उसने न केवल पंजाब में कांग्रेस को हराया है, बल्कि हरियाणा में भी कांग्रेस का सामना करने की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर यह सर्वविदित है कि टीएमसी कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन नहीं देना चाहती है. हालंकि इस मसले पर संजय सिंह ने कहा, अभी चुनाव में समय है. अभी इस के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. समय आने पर योजना पर विचार करेंगे. मैं इतना बता सकता हूं कि विपक्ष मजबूत टक्कर देगा.

यह भी पढ़ेंः  Chardham Yatra 2022: बद्रीनाथ समेत चारों धामों के कपाट खुले, एक दिन में दर्शन कर सकेंगे इतने श्रद्धालु

24 जुलाई को खत्म हो रहा कोविंद का कार्यकाल
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के नतीजों से एक ओर जहां बीजेपी को खासी राहत दी है, वहीं आम आदमी पार्टी को भी अच्छी बढ़त मिली है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं की कुल वोट वैल्यू 10,98,903 है. फिलहाल जम्मू कश्मीर की विधानसभा भंग होने के चलते बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास 5 लाख 36 हजार से अधिक वोट वैल्यू है. इसके साथ ही बीजेपी को करीब 6 से 8 हजार वोट वैल्यू के लिए अपने सहयोगियों के साथ-साथ वायएसआर कांग्रेस और बीजेडी जैसे दलों की मदद लेनी पड़ सकती है.

1971 जनगणना से तय हुई थी वोट वैल्यू
राष्ट्रपति चुनाव के लिए सांसदों और विधायकों के लिए वोट वैल्यू 1971 की जनगणना के आधार तय किया गया है. हर राज्य के विधायक का वोट वैल्यू वहां की जनसंख्या के चलते अलग अलग होता है, जबकि प्रत्येक लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों का वोट वैल्यू 708 निर्धारित है. उत्तर प्रदेश की आबादी सबसे अधिक होने के चलते इसके विधायकों की वैल्यू सर्वाधिक है. वहीं आम आदमी पार्टी को पंजाब में अपनी जीत और राज्यसभा में सीटें बढ़ने का फायदा होगा.

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है
  • आप ने गैर कांग्रेसी उम्मीदवार के लिए TMC, SP, TRS से साधा संपर्क
  • संयुक्त विपक्ष NCP प्रमुख शरद पवार के नाम पर भी हो सकता है सहमत
टीआरएस ममता बनर्जी arvind kejriwal AAP Sharad pawar टीएमसी SP शरद पवार आप congress सपा TRS Mamata Banerjee Non Congress President Election अरविंद केजरीवाल राष्ट्रपति चुनाव NCP tmc
Advertisment