Advertisment

G20 Summit: दिल्ली में होगा जी 20 शिखर सम्मेलन, जो बाइडेन समेत इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे भारत

Delhi G20 Meeting 2023 : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने भारत G-20 शिखर सम्मेलन का मेजबान बनने जा रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित नव निर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में 7 से लेकर 10 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन होगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
joe biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Delhi G20 Meeting 2023 : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने भारत G-20 शिखर सम्मेलन का मेजबान बनने जा रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित नव निर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में 7 से लेकर 10 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे. G-20 में हिस्सा लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आइये जानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कौन-कौन इस सम्मेलन में शामिल होंगे?

यह भी पढ़ें : Johannesburg : BRICS बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी- दुनिया का ग्रोथ इंजन बनेगा भारत

देश में भारत वसुधैव कुटम्भकम (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) की प्रेरणा पर होने वाली G-20 बैठक में अगले एक साल की रूपरेखा तैयार होगी. इसके बाद 1 दिसंबर 2023 को भारत इंडोनेशिया से G20 देशों की अधिकारिक अध्यक्षता लेगा. जी20 की मीटिंग में 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और यूरोपीय यूनियन शामिल है. हालांकि, पूरे साल देश के अलग-अलग राज्यों में G20 की बैठकें हुई हैं. 

यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन आएंगे भारत

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को एक ब्रीफिंग में बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Landing: ISRO के पूर्व वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा- चंद्रयान-3 में 80% किए गए ये बदलाव

इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी करेंगे शिरकत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष G-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में शिरकत करेंगे. राष्ट्राध्यक्षों के लिए दिल्ली के कई होटल बुक हो गए हैं. सभी राष्ट्राध्यक्षों के रुकने की व्यवस्था अलग अलग होटलों में की गई है.

g20-summit-2023 g20-summit-delhi g20-summit-2023-delhi g20-summit-in-delhi G20 Summit Date G20 Summit 2023 Date
Advertisment
Advertisment