भारत में अब 15 से 18 साल के किशोर 1 जनवरी 2022 से कोविन (CoWIN) ऐप और पोर्टल पर कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सोमवार को कोविन के प्रमुख डॉ.आर.एस शर्मा ने बताया कि एक जनवरी से कोविन ऐप पर 15-18 साल के किशोर कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.शर्मा के अनुसार, अगर आप 60 वर्ष के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज ले चूके हैं, तो दूसरी डोज और जिस दिन आप रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं उसके बीच का अंतर 9 महीने (39 सप्ताह) से अधिक होना चाहिए. तब आप बूस्टर डोज ले सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार यानि 25 दिसंबर को कहा था कि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को 3 जनवरी 2022 से कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल सकेगी.
15-18 साल के बच्चे इस तरह करें रजिस्ट्रेशन करें
-कोरोना वैक्सीन के लिए 15 से 18 साल के बच्चे रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले www.cowin.gov.in पर जाएं.
-यहां पर आप चाहे तो कोविन ऐप के अलावा आरोग्य सेतु ऐप पर भी जा सकेंगे.
-अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पर जाएं .
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर को दर्ज करें और सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें.
-आरोग्य सेतु ऐप में CoWin टैब पर जाएं और वैक्सीनेशन टैब पर क्किल करें और आगे बढ़ें .
-अब एक रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा, यहां आपको फोटो आईडी टाइप, नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा.
-आपको अपनी आयु और लिंग भी दर्ज कराना होगा. रजिस्ट्रेशन होने पर मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण का संदेश भेजा जाता है.
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत
कोविन प्लेटफॉर्म चीफ डॉ आरएस शर्मा के अनुसार 15-18 वर्ष के किशोर कोविन पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपने स्कूल की दसवीं की आईडी का उपयोग कर सकते हैं. ये उन बच्चों के लिए होगा, जिनके पास अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र नहीं है. डॉ आरएस शर्मा के अनुसार कोविन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक अतिरिक्त स्लॉट भी तैयार किया गया है, ताकि छात्र शॉट्स के लिए पंजीकरण को लेकर अपने आईडी कार्ड का उपयोग कर सकें.
बच्चों को कोरोना वैक्सीन देना अवैज्ञानिक
हालांकि AIIMS के महामारी विशेषज्ञ डॉ संजय के राय ने यह बयान देकर लोगों को हैरत में डाल दिया कि केंद्र द्वारा 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना वैक्सीन देने का फैसला अवैज्ञानिक बताया है. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन से कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला है. गौरतलब है कि पीएम मोदी 25 दिसंबर को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घोषणा की थी कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार यानि 25 दिसंबर को कहा था
- 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को 3 जनवरी 2022 से कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल सकेगी