Advertisment

बिहार चुनाव में वादों की झड़ी, NDA से लेकर महागठबंधन और LJP तक...किसके घोषणापत्र में क्या, जानिए

बिहार विधानसभा चुनाव के रण में बाजी मारने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी सियासी दलों ने वादों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त रखी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Bihar Elections 2020

बिहार: NDA से लेकर महागठबंधन और LJP तक...किसके घोषणापत्र में क्या( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव के रण में बाजी मारने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी सियासी दलों ने वादों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त रखी है. एनडीए से लेकर महागठबंधन और लोजपा ने बिहार के चुनाव में जनता के सामने वादों की झड़ियां लगा दी हैं. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के बाद लोजपा और अब एनडीए में शामिल बीजेपी ने अपना चुनावी मैनिफेस्टो जारी किया है. तो चलिए जानते हैं कि किस राजनीतिक दल ने अपने घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे किए हैं.

बीजेपी का घोषणापत्र

बिहार चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. पटना में केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने घोषणापत्र जारी किया है. बीजेपीने पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्पों के साथ अपना मैनिफेस्टो जनता के बीच रखा है. जिसमें बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का एक लक्ष्य है. जबकि पांच सूत्र हैं- स्वस्थ समाज, शिक्षित बिहार, गांव शहर सबका विकास, सशक्त कृषि और उद्योग. ये हैं बीजेपी के 11 संकल्प...

  • 3 लाख नये शिक्षकों की नियुक्ति.
  • 1 करोड महिलाओं को स्वावलंबी बनायेंगे.
  • धान तथा गेंहू के बाद दलहन की भी msp पर खरीद.
  • 1000 नये किसान उत्पाद संघ को जोड़.
  • कोरोना का टीका आते हर बिहार वासी को निशुल्क टीकाकरण.
  • मेडिकल इंजीनियरिंग की हिन्दी में पढ़ाई.
  • आई टी हब के रूप में बिहार,5 लाख रोज़गार 5 साल में उप्लब्ध करेंगे
  • दस हज़ार चिकित्सक और 50 हज़ार पेरामेडिकस को नौकरी
  • बिहार में 30 लाख और लोगों को 2022 तक मकान
  • 2 वर्षों में 15 नये प्रोसेसिंग यूनिट
  • मीठे पानी में पलने वाले मछ्ली उत्पादन

कांग्रेस का घोषणा-पत्र

इससे पहले महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसे 'संकल्प बदलाव का' नाम दिया. अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने मतदाताओं के बीच जगह बनाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए. कांग्रेस ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने और खाली पड़े सरकारी पदों पर डेढ़ साल में भर्ती करना का वादा किया. इसके अलावा 1500 रुपये प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया. कांग्रेस के घोषणा-पत्र की बड़ी बातें यहां जानिए...

  • तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने का वादा.
  • किसानों का कर्ज माफ करने का वादा.
  • बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट.
  • किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने का वादा.
  • 1500 रुपये प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा.
  • विधवाओं को 1000 रुपये प्रति महीना पेंशन का वादा.
  • बिहार में 'राइट-टू-वॉटर' यानी पानी का अधिकार.
  • केजी से पीजी तक बेटियों की शिक्षा मुफ्त.

लोजपा का घोषणापत्र

बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. चिराग पासवान ने घोषणा पत्र का नाम 'विजन डाक्यूमेंट 2020' दिया है. चिराग ने विजन डॉक्यूमेंट में 'बिहार फस्र्ट, बिहारी फस्र्ट' का नारा दिया है. 'नया बिहार, युवा बिहार' के नारे के साथ लोजपा के विजन डाक्यूमेंट में 'समान काम के बदले समान वेतन' का वादा किया गया है. लोजपा के घोषणा-पत्र में क्या-क्या वादें...

  • बिहार में सामान वेतन लागू होगा.
  • बिहार में सभी सरकारी पदों को भरे जाने का वादा.
  • सरकार बनने पर युवा आयोग का गठन होगा.
  • माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण करने का वादा.
  • बिहार में कोटा की तर्ज पर कोचिंग फैक्ट्री बनाने का वादा.
  • सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा.

महागठबंधन का घोषणापत्र

नवरात्र के पहले दिन बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया. विपक्षी महागठबंधन के संकल्प पत्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने,पलायन रोकने, शिक्षकों को समान कार्य के लिये समान वेतन, छात्रों की परीक्षा के आवेदन फार्म की फीस माफ करने, कृषि संबंधी हाल में बने कानून को समाप्त करने, उद्योगों को बढ़ावा देने सहित कई वादे किए गए हैं. महागठबंधन के बड़े वादे...

  • पहले कैबिनेट फैसले में 10 लाख सरकारी नौकरी
  • पहले विधानसभा सत्र में कृषि कानूनों वापस लेने का वादा
  • शिक्षकों को समान कार्य के लिये समान वेतन
  • नौकरी के लिए भरे जाने वाले आवेदनों में फीस माफ होगा
  • जीविका दीदियों के मानदेय में बढ़ोतरी का वादा
  • महंगी बिजली दर को कम करना
  • पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा
  • पलायन रोकने के लिए कदम उठाने का वादा

बिहार में 3 चरणों में होगा मतदान

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा की 243 सीट के लिए तीन चरणों 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होना है और मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी. चुनाव में महागठबंधन में राजद के साथ कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि एनडीए में बीजेपी के साथ जदयू, हम और वीआईपी पार्टी मिलकर चुनावी ताल ठोंक रही हैं. वहीं चिराग पासवान के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी अपने दम पर चुनावी अखाड़े में उतरी है. 

यह भी पढ़ें: 

एमपी-उपचुनाव-2020 Bihar Assembly Elections 2020 Bihar Assembly Polls
Advertisment
Advertisment