Advertisment

Karnataka Elections: बीजेपी ने 'हिंदू' पर फिर घेरा कांग्रेस के जरकीहोली को, जानें क्या कहा था

नवंबर 2022 में सतीश जरकीहोली ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि हिंदू शब्द भारतीय नहीं है. उन्होंने कहा था कि शब्द फारसी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Satish

बीजेपी ने फिर उछाला जरकीहोली के हिंदू शब्द से जुड़ा विवाद.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) से पहले हिंदू शब्द की उत्पत्ति पर विवाद का मुद्दा उछाल दिया. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सतीश जरकीहोली (Satish Jarkiholi) ने यह कहकर विवाद छेड़ दिया था कि हिंदू (Hindu) शब्द फारसी मूल का है और इसका अर्थ है 'गुलाम और गंदा'. जरकीहोली के निर्वाचन क्षेत्र येमकनमर्दी में एक रैली को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि जरकीहोली लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें विकास कार्यों पर वोट लेना है. लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं है.'

नवंबर 2022 में दिया था जरकीहोली ने विवादित बयान
बोम्मई ने कहा, 'सभी लोगों का अपनी संस्कृति और विरासत के प्रति सम्मान है. इसे चुनौती नहीं दी जानी चाहिए और चोट नहीं पहुंचाई जानी चाहिए. इस बार, येमकनमर्दी सीट में बदलाव देखने को मिलेगा और भाजपा उम्मीदवार बसवराज हुंदरी 25,000 वोट से जीतेंगे.' नवंबर 2022 में सतीश जरकीहोली ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि हिंदू शब्द भारतीय नहीं है. उन्होंने कहा था कि शब्द फारसी है.

यह भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: पीएम मोदी ने बताया चुनाव जीतने का मंत्र, कार्यकर्ताओं से कही ये बड़ी बात

कहा था हिंदू शब्द फारसी
मानव बंधुत्व वेदिके के निप्पनी नगर में एक समारोह में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया था कि भारत और पर्शिया के बीच क्या संबंध है? हिंदू भारतीय शब्द है ही नहीं, यह फारसी शब्द है. सतीश जरकीहोली ने कहा, 'कैसे हिंदू शब्द हमारा बन गया, इस पर बहस की जरूरत है.' उन्होंने कहा था, 'हिंदू शब्द कहां से आया? क्या यह हमारा है? यह शब्द फारसी है जो ईरान, इराक और कजाकिस्तान से संबंधित है. यह कैसे भारतीय हो गया? व्हाट्सऐप, विकिपीडिया में देखें, यह शब्द पर्शिया से आया है, यह आपका नहीं है.'

हिंदू शब्द उत्पत्ति पर विवाद के मांगी थी माफी
उन्होंने आगे कहा था, 'इसका महिमामंडन क्यों किया जा रहा है? यह आपका शब्द नहीं है. इस शब्द का मतलब जानेंगे तो शर्मसार हो जाएंगे. यह 'गंदा' है. यह मैं नहीं कह रहा, एक स्वामीजी कह रहे हैं और यह एक वेबसाइट पर है.' सतीश जरकीहोली ने मांग की थी कि यह शब्द हम पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है, इस पर बहस होनी चाहिए. विवाद के गंभीर रूप लेने और बीजेपी द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद सतीश जरकीहोली ने अपने बयानों के लिए माफी मांगी थी.

यह भी पढ़ेंः Karnataka Elections: भ्रष्टाचार बनाम आरक्षण मसला... कांग्रेस के अभियान की बीजेपी काट, समझें

इस बार राहु काल में फिर किया नामांकन 
येमकनमर्दी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कर्नाटक के 224 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां 10 मई को मतदान होना है. विधानसभा सीट एसटी वर्ग के तहत आरक्षित है. 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा किया था. कर्नाटक चुनाव 2023 में कांग्रेस के सतीश लक्ष्मणराव जरकीहोली जनता दल (सेक्युलर) के नेता मारुति मल्लप्पा अस्ताकी और भाजपा उम्मीदवार बसवराज हुंदरी के साथ भिड़ेंगे. अंधविश्वास के खिलाफ अभियान छेड़ने वाले जरकीहोली ने इस बार राहु काल के दौरान अपना नामांकन दाखिल किया, जिसे किसी भी नए काम के लिए अशुभ माना जाता है. 2018 में भी उन्होंने ऐसा ही किया था. हुक्केरी में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले जरकीहोली ने कहा, 'मैं लोगों के मन से इस डर को दूर करना चाहता हूं कि राहु काल के दौरान किया गया कोई भी अच्छा काम विफल हो जाएगा.'

HIGHLIGHTS

  • बीते साल जरकीहोली ने हिंदू शब्द की उत्पत्ति पर दिया था विवादित बयान
  • उन्होंने इसे फारसी शब्द करार दे इसका अर्थ 'गंदा' और 'गुलाम' बताया था
  • अब बीजेपी इसी बयान को फिर से उछाल कर घेर रही है जरकीहोली को

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

BJP congress assembly-elections-2023 Karnataka यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 hindu karnataka elections 2023 Exit Poll with NN karnataka assembly elections 2023 Basavraj Bommai Satish Jarkiholi Hindu Word Origin बसवराज बोम्मई सतीश जरकीहोली
Advertisment
Advertisment
Advertisment