Brahmos Missile पलक झपकते तबाह कर देगी चीन को, आज हुआ सफल परीक्षण

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह ब्रह्मोस सुपर सोनिक मिसाइल का एक और सफल प्रक्षेपण किया. ब्रह्मोस ने दागे जाने के बाद दूसरे द्वीप पर स्थित अपने निशाने को दक्षता से तबाह कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Brahmos Super Sonic Missile

ब्रह्मोस के लैंड अटैक संस्करण का मंगलवार को हुआ सफल परीक्षण.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह ब्रह्मोस सुपर सोनिक मिसाइल का एक और सफल प्रक्षेपण किया. ब्रह्मोस ने दागे जाने के बाद दूसरे द्वीप पर स्थित अपने निशाने को दक्षता से तबाह कर दिया. इस सुपर सोनिक मिसाइल की एक और खास बात यह है कि अब यह पहले की तुलना में कहीं लंबी दूरी तक मार कर सकेगी. अब इसकी मारक क्षमता 400 किमी हो गई है. ब्रह्मोस 3.5 मैक यानी 4,300 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से उड़ सकती है. इस सप्ताह ब्रह्मोस के कई परीक्षण होने हैं. चीन से सीमा विवाद के बीच इन परीक्षणओं के अपने सामरिक निहितार्थ हैं, जो दुश्मन देश को कांपने को मजबूर कर सकते हैं. 

अधिकतम रफ्तार 4,300 किमी प्रति घंटा
आज हुए सफल प्रक्षेपण के बाद भारत की तीनों सेनाओं के बेड़े में ऐसी-ऐसी मिसाइलें हो जाएंगी, जो दुश्‍मन को संभलने का मौका भी नहीं देंगी. इन मिसाइलों की खूबी यह है कि जितने वक्‍त में दुश्मन का डिफेंस सिस्‍टम तैयार हो पाता है, ये मिसाइलें अपना काम निपटा चुकी होती हैं. ब्रह्मोस ऐसी ही एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. 21वीं सदी की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक, ब्रह्मोस मैच 3.5 यानी 4,300 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से उड़ सकती है. चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच इन टेस्‍ट्स से यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि मिसाइल कितनी सटीकता से अपने निशाने को तबाह कर सकती है. यह मिसाइल रूस और भारत के रक्षा संस्‍थानों के साथ आने से बनी है. ब्रह्मोस में से 'ब्रह' का मतलब 'ब्रह्मपुत्र' और 'मोस' का मतलब 'मोस्‍कवा' है.

यह भी पढ़ेंः Live : CM केजरीवाल ने PM के सामने उठाया दिल्ली के प्रदूषण का मुद्दा

कई संस्करण हैं ब्रह्मोस के
ब्रह्मोस मिसाइल के कई संस्करण हैं. ताजा परीक्षण 290 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल के होने हैं जो एक नॉन-न्‍यूक्लियर मिसाइल है. यह मैक 2.8 की रफ्तार से उड़ती है यानी आवाज की रफ्तार का लगभग तीन गुना. इसे सुखोई लड़ाकू विमान से लॉन्‍च किया जाएगा. दोनों साथ मिलकर एक घातक कॉम्‍बो बनाते हैं जिससे दुश्‍मन कांपते हैं. इस मिसाइल का एक वर्जन 450 किलोमीटर दूर तक वार कर सकता है. इसके अलावा एक और वर्जन टेस्‍ट हो रहा है जो 800 किलोमीटर की रेंज में टारगेट को हिट कर सकता है.

हवा, पानी, जमीन... कहीं से भी दागे
ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत ये है कि इसे कहीं से भी लॉन्‍च किया जा सकता है. जमीन से हवा में मार करनी वाले सुपरसोनिक मिसाइल 400 किलोमीटर दूर तक टारगेट हिट कर सकती है. पनडुब्‍बी वाली ब्रह्मोस मिसाइल का पहला टेस्‍ट 2013 में हुआ था. यह मिसाइल पानी में 40 से 50 मीटर की गहराई से छोड़ी जा सकती है. ऐसी पनडुब्ब्यिां भी बनाई जा रही हैं जिनमें इस मिसाइल का छोटा रूप एक टारपीडो ट्यूब में फिट किया जाएगा. हवा में मिसाइल छोड़ने के लिए एसयू-30एमकेआई का खूब इस्‍तेमाल होता आया है. यह मिसाइल 5 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ सकती है. अधिकतम 14,00 फीट की ऊंचाई तक यह मिसाइल उड़ती है. वैरियंट्स के हिसाब से वारहेड का वजन बदल जाता है. इसमें टू-स्‍टेज प्रपल्‍शन सिस्‍टम है और सुपरसोनिक क्रूज के लिए लिक्विड फ्यूल्‍ड रैमजेट लगा है.

यह भी पढ़ेंः  मुनव्वर राणा ने लव जिहाद को बताया जुमला, बीजेपी से पूछा ये सवाल

यहां होगा इस्‍तेमाल
सेना के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक, ब्रह्मोस मिसाइल को प्रिसिजन टारगेटिंग के लिए यूज किया जा सकता है. पिछले कुछ सालों में यह सेना के सबसे पसंदीदा हथियार के रूप में उभरी है. सुखोई और ब्रह्मोस का कॉम्‍बो अंडरग्राउंड बंकर्स, कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर्स के अलावा कई मिलिट्री टारगेट्स पर सर्जिकल स्‍ट्राइक करने में इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

तीनों सेनाओं के पास ब्रह्मोस
सेना के किस अंग के पास कितनी ब्रह्मोस मिसाइलें हैं, इसका आंकड़ा सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया जाता. हालांकि भारतीय वायुसेना की स्‍क्‍वाड्रन नंबर 222 (टाइगरशार्क्‍स) देश की पहली स्‍क्‍वाड्रन है जिसे ब्रह्मोस मिसाइल से लैस किया गया है. यह दक्षिण भारत में देश की पहली एसयू-30 एमकेआईI स्‍क्‍वाड्रन है जिसका बेस तंजावुर एयरफोर्स स्‍टेशन है. थल सेना के पास सैकड़ों ब्रह्मोस मिसाइलें हैं. नौसेना ने भी कई जंगी जहाजों, विनाशकों और फ्रिजेट्स पर यह मिसाइल तैनात कर रखी है.

यह भी पढ़ेंः बुर्कानशीं महिला की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली दिल्ली, देखें Video

कई नए रूपों में आएगी ब्रह्मोस
ज्‍यादा रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल पर रूस और भारत काम कर रहे हैं. इस अपग्रेड को पहले से बनी मिसाइलों में भी लागू किया जाएगा. ब्रह्मोस-II के नाम से एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी बनाई जा रही है जिसकी रेंज करीब 290 किलोमीटर होगी. यह मिसाइल मैक 8 की रफ्तार से उड़ेगी यानी अभी के लगभग दोगुना. यानी यह दुनिया की सबसे तेज हाइपरसोनिक मिसाइल होगी. इसके अलावा ब्रह्मोस-एनजी (नेक्‍स्‍ट जेनरेशन) जो कि वर्तमान मिसाइल का एक मिनी वर्जन है, विकसित की जा रही है. इसमें रडार क्रॉस सेक्‍शन भी कम होंगे जिससे दुश्‍मन के एयर डिफेंस सिस्‍टम के लिए इसका पता लगा पाना और मुश्किल हो जाएगा. इस मिसाइल को सुखोई, मिग, तेजस के अलावा राफेल व अन्‍य लड़ाकू विमानों के साथ जोड़ा जाएगा.

Source : News Nation Bureau

indian-army पाकिस्तान चीन BrahMos Missile ब्रह्मोस मिसाइल Super Sonic Missile Andaman Nicobar Test Fired सुपर सोनिक मिसाइल अंडमान निकोबार सफल परीक्षण
Advertisment
Advertisment
Advertisment