Advertisment

क्या है देश का पहला ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल, कैसे करता है काम, भारत को क्या होगा फायदा

भारत में बना अंडरवाटर व्हीकल काफी किफायती है साथ ही अत्याधुनिक भी. इसे पानी के अंदर खुद से चलने वाली रोबोटिक पनडुब्बी कहा जा सकता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Indian Underwater Vehicle

Indian-Underwater-Vehicle ( Photo Credit : google)

Advertisment

Indian Autonomous Underwater Vehicle: भारतीय नौसेना की ताकत में और इजाफा हुआ है. देश की समुद्री सुरक्षा और चौकसी अब पहले से अधिक मजबूत होगी. समुद्री सीमा की निगरानी के लिए इंडियन नेवी के तरकश में एक और तीर शामिल हो गया है. कोलकाता स्थित गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने एक ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (Autonomous Underwater Vehicle) बनाया है. इसे पानी के अंदर खुद से चलने वाली रोबोटिक पनडुब्बी कहा जा सकता है. इसकी लंबाई 2.1 मीटर और वजन 50 किलोग्राम है. 

पूरी तरह स्वदेशी है अंडरवाटर व्हीकल

जीआरएसई की तरफ से बताया गया है कि पूरी तरह से स्वदेशी ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल को बंगाल की खाड़ी में उतारा गया है. ये कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है. समंदर में दुश्मन की हर हरकत पर ये व्हीकल नजर रखने में पूरी तरह से सझम है. इस अंडरवाटर व्हीकल का इस्तेमाल साइंटिफिक रिसर्च के लिएभी किया जा सकता  है. व्हीकल की खास बात यह है कि ये लगातार तीन घंटे तक समुद्र में गोता लगा सकता है. ये 3 नॉट है यानी 5.56 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से समुद्र में गोता लगा सकता है. इसमें लगे जीपीएस सिस्टम के जरिए इससे संपर्क में रहा जा सकता है.

publive-image

रियल टाइम में होगी समंदर की पहरेदारी 

ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल की मदद से समंदर की निगरानी रियल टाइम में की जा सकेगी. भारत में बना अंडरवाटर व्हीकल काफी  किफायती है साथ ही अत्याधुनिक भी. ये समंदर के अंदर लंबे समय तक खुद-ब-खुद निगरानी कर सकता है. रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए इसमें एडवांस सेंसर्स लगे हैं. व्हीकल में कटिंग एज कैमरे भी लगे हैं साथ ही ये रडार से भी लैस है. इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी लगी है जो निगरानी और जासूसी के लिए उपयुक्त है. अभी समंदर की निगरानी या तो जहाजों से होती है या फिर विमानों से. ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल लॉन्च होने के बाद नौसेना, कोस्टगार्ड को काफी मदद मिलेगी और काम भी आसान होगा. इसमें सोनार तकनीक भी लगी है.

HIGHLIGHTS

  • देश का पहला पहला ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल लॉन्च. 
  • रियल टाइम में होगी समंदर की पहरेदारी.
  • नौसेना और कोस्टगार्ड को मिलेगी मदद.

Source : News Nation Bureau

Indian Navy Indian underwater vehicle Indian AUV Submarine
Advertisment
Advertisment