संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठने लगी है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा स्पीकर स्थगन प्रस्ताव देकर मांग की है कि सभी मामलों को रोककर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।
विशेष दर्जे को लेकर पहले भी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) सहित बिहार की कई अन्य क्षेत्रिय दलों ने केंद्र की मोदी सरकार के सामने अपनी बात रखी है।
इस मसले को लेकर मोदी सरकार की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau