Advertisment

BJP के रथ के सारथी रहे कल्याण सिंह, शीर्ष पर पहुंचाने में निभाई महती भूमिका

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनका कद काफी बड़ा था. वह भाजपा के उदय, ढलान और शीर्ष के साक्षी रहे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Kalyan Singh

बीजेपी के उदय औऱ फिर शिखर तक के सफर के सारथी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राममंदिर आंदोलन के पुरोधा कहे जाने वाले कल्याण सिंह भाजपा के संस्थापक सदस्यों में एक थे. उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनका कद काफी बड़ा था. वह भाजपा के उदय, ढलान और शीर्ष के साक्षी रहे. उनके कार्यकाल में पार्टी फर्श से अर्श पर पहुंची. उन्होंने अपने अंतिम समय में भाजपा को शीर्ष स्तर पर पहुंचते देखा हैं. कांग्रेस पार्टी के वर्चस्व के दौरान कल्याण सिंह की छवि प्रखर हिंदूवादी नेता के तौर पर हुई. जनसंघ से जनता पार्टी और फिर भारतीय जनता पार्टी के नेता के तौर पर वे विधायक और यूपी के मुख्यमंत्री भी बने. कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा के पास पहला मौका था जब यूपी में भाजपा ने इतने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी. जिस आंदोलन की बदौलत भाजपा ने यूपी में सत्ता पाई उसके पीछे भी कल्याण सिंह ही थे.

1991 में पहली बार बने सीएम
पहली बार कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वर्ष 1991 में बने और दूसरी बार यह वर्ष 1997 में मुख्यमंत्री बने थे. यूपी के प्रमुख राजनैतिक चेहरों में एक इसलिए माने जाते हैं, क्योंकि इनके पहले मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ही अयोध्या के विवादास्पद ढांचा के विध्वंस की घटना घटी थी. कल्याण सिंह भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद जून 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद अयोध्या में विवादित ढांचा के विध्वंस के बाद उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये छह दिसंबर 1992 को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. कल्याण सिंह ने भाजपा के उदय के साथ अपनी पारी खेलनी शुरू की थी. 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था और इस आंदोलन के सूत्रधार कल्याण सिंह ही थे. उनकी बदौलत यह आंदोलन यूपी से निकला और देखते-देखते पूरे देश में बहुत तेजी से फैल गया.

यह भी पढ़ेंः कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंची मायावती

भाजपा को शीर्ष पर पहुंचाने में रही महत्वपूर्ण भूमिका
कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा के पास पहला मौका था जब यूपी में भाजपा ने इतने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी. जिस आंदोलन की बदौलत भाजपा ने यूपी में सत्ता पाई उसके पीछे भी कल्याण सिंह ही थे. इसलिए मुख्यमंत्री के लिए कोई अन्य नेता दावेदार थे ही नहीं. उन्हें ही मुख्यमंत्री का ताज दिया गया. कल्याण सिंह के कार्यकाल में सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा. कल्याण सिंह के शासन में राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर पहुंच रहा था. इसका नतीजा यह हुआ कि  1992 में ढांचा विध्वंस हो गया. इस घटना ने पूरे राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया इसके बाद केंद्र से लेकर यूपी की सरकार की जड़ें हिल गईं. कल्याण सिंह ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी ली और 6 दिसंबर 1992 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद उनका कद और सुदृढ़ और नामचीन हो गया. उनके प्रधानमंत्री तक बनाए जाने की चर्चा चलने लगी.

बनियों की पार्टी को ओबीसी और सवर्णों से जोड़ा
वरिष्ठ पत्रकार योगेष मिश्रा कहते हैं कि कल्याण सिंह जिस समय भाजपा में आए थे. उस समय भाजपा को बनिया की पार्टी कहते थे. उन्होंने इसे ओबीसी से जोड़ा. उन्होंने ढांचा गिरने की जिम्मेंदारी ली. इसके बाद वह नायक बनकर उभरे. जहां जाते थे लोग उनकी मिट्टी को माथे लगा थे. कल्याण सिंह राममंदिर के दौरान शहादत दी और अपनी सरकार कुर्बान की. कल्याण सिंह विकास के पर्याय रहे. कल्याण सिंह पहले नेता हैं जिन्होंने हिंदुत्व और विकास का एक कॉकटेल तैयार किया. इस कॉकटेल को परवान चढ़ाया गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने. कल्याण ने ईमानदार प्रशासन की छवि दी थी. कल्याण को एक-एक विधानसभा के बारे में पता था एक-एक कार्यकर्ता को नाम से जानते थे. उन्हें यह भी पता था कौन से पार्टी किस विधानसभा में कौन लड़ रहा है. यही कारण रहा कि 2014 में जब मोदी चुनाव लड़ने आए तो उन्होंने अपने दूत के रूप अमित शाह को कल्याण सिंह के पास भेजा उन्होंने घंटों मंत्राणा की थी. इसके बाद वह आगे बढे थे. 2017,19 में उसी का लाभ मिला.

यह भी पढ़ेंः कल होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, UP में 3 दिन का राजकीय शोक

संगठन-सरकार दोनों में दक्ष
कल्याण सिंह को संगठन और सरकार दोनों में दक्षता हासिल थी. कल्याण सिंह की प्रासंगिकता ऐसे में समझी जा सकती है कि उन्होंने पार्टी छोड़ी, तो तुरंत ग्राफ नीचे गिर गया. भाजपा से निकलने के बाद भी उन्होंने अपना अस्त्वि बनाए रखा. भाजपा को मजबूर होकर उन्हें दोबारा पार्टी में लाना पड़ा. भाजपा के वह इकलौते नेता हैं, जिनकी तीनों पीढ़ियां किसी न किसी पद पर रहीं. वह राज्यपाल रहे. बेटा सांसद, पोता राज्यमंत्री रहे. कल्याण मोदी और अमित शाह की भाजपा के हर खांचे में फिट हो गए.

HIGHLIGHTS

  • राम मंदिर आंदोलन के रहे सूत्रधार
  • फर्श से अर्श पर पहुंचाया बीजेपी को
  • पार्टी छोड़ने के बाद भी रहे प्रासंगिक
PM Narendra Modi Yogi Adityanath Uttar Pradesh ram-mandir kalyan-singh उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी Obituary कल्याण सिंह
Advertisment
Advertisment