Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस देश में 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन देश में उत्सव मनाया जाता है. भारतीय सेनाओं में खुशी का महौल होता है. साथ ही कारगिल वॅार को याद कर देश पर मर मिटने की कसमे खाई जाती हैं. कारगिल विजय दिवस 1999 से हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. कारगिल युद्ध में देश के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाकर उनकी चौकियों व टाइगर हिल पर कब्जा कर लिया था. कारगिल वॅार में भारतीय सेना ने कई रणनीतियां अपनाई थी. जिन्हें शौर्य के रूप में याद किया जाता है...
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इन लोगों के खाते में नहीं पहुंचेगी 14वीं किस्त, 28 जुलाई को होगी जारी
ऑपरेशन विजय के तहत किया था कब्जा
दरअसल, 1999 में तत्कालीन अटल बिहारी की सरकार थी. तभी कारगिल वॅार शुरू हुआ था. भारत और पाकिस्तान के बीच ये 60 दिनों तक चलने वाला बड़ा वॅार था. भारतीय सैनिकों की बहादुरी के चलते पाकिस्तानी चौटियों पर कब्जा कर लिया गया था. हालांकि पाक की ओर से भी लद्दाख क्षेत्र की भारतीय चौटियों पर कब्जा किया गया था. भारत के वीर जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने का काम किया था. उसी के उपलक्ष्य में पूरा देश कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाता है...
60 दिन चला था कारगिल युद्ध
जिस गुप्त कोड ने भारतीय सेना को विजय दिलाने में काफी काम किया था उसका नाम था ऑपरेशन विजय, 60 दिन लंबे चले उस युद्ध में 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने युद्ध में विजय हासिल की थी. 26 जुलाई को ही भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना से अपनी चौकियों को छुड़ाकर फिर से तिरंगा लहरा दिया था. यही नहीं पाकिस्तानी भी कई चौकियों को कब्जे में लेकर उन पर भी तिरंगा लहरा दिया गय़ा था. तभी से इस दिवस को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है...
HIGHLIGHTS
- 26 जुलाई को देश में धूमधाम से मनाया जाता है कारगिल दिवस
- ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सेना ने किया था चोटी पर कब्जा
- लगभग 60 दिन तक चला था कारगिल वॅार, पाकिस्तान को दिखानी पड़ी थी पीठ
Source : News Nation Bureau