संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को भी एआईएडीएमके और टीडीपी के सदस्यों के लगातार जारी हंगामे के कारण कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एआईएडीएमके और तेलुगूदेशम पार्टी के सदस्य स्पीकर के आसन के पास पहुंच गए और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. एआईएडीएमके के सांसद कावेरी नदी पर बांध बनाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग कर रहे थे, जबकि टीडीपी ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर हंगामा किया.
हंगामे के बीच स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल संचालित करने की कोशिश की. इस बीच एआईएडीएमके के कुछ सदस्यों ने हवा में कागज उछाले. महाजन ने विरोध कर रहे सदस्यों के ऐसा न करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया. हंगामा न रुकता देख महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
और पढ़ें- बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, NDA का साथ छोड़ सकते हैं ओमप्रकाश राजभर
वहीं शीतकालीन सत्र के 17 वें दिन एक बार फिर से लोगों की नज़र राज्यसभा में तीन तलाक़ बिल पर है. बुधवार को भी राज्यसभा में लगातार हो रहे हंगामे के बीच तीन तलाक़ बिल को लेकर चर्चा नहीं हो पाई थी. इससे पहले 31 दिसम्बर को राज्यसभा में इस विधेयक को पेश किया गया था जिसके बाद विपक्ष ने एक सुर में इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग की.
Source : News Nation Bureau