करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद लोक सभा-राज्य सभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में एक लेख पढ़ा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद लोक सभा-राज्य सभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

लोक सभा-राज्य सभा दिनभर के लिए स्थगित (आईएएनएस)

Advertisment

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के दिवंगत नेता एम करुणानिधि (M Karunanidhi) को श्रद्धांजलि देने के बाद बुधवार को लोक सभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में एक लेख पढ़ा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर शोक प्रकट करने के बाद बुधवार को राज्य सभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

सभापति वेंकैया नायडू ने सदन में करुणानिधि के सम्मान में कहा, 'करुणानिधि बहुमुखी व्यक्तित्व वाले शख्सियत थे और सामाजिक व सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रूप से शामिल थे।' 

नायडू ने कहा, 'उन्होंने पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। उनके चल बसने से देश ने एक सक्षम प्रशासक और एक उत्कृष्ट राजनेता खो दिया है। सदन उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है।'

करुणानिधि को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया फिर कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

और पढ़ें- मरीना बीच पर ही होगा DMK प्रमुख करुणानिधि का अंतिम संस्कार, मद्रास हाई कोर्ट का फैसला

करुणानिधि (94) का मंगलवार शाम यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha parliament rajya-sabha Karunanidhi Venkaiah Naidu Sumitra mahajan Karunanidhi DEATH
Advertisment
Advertisment
Advertisment