LPG Cylinder Price Today: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के द्वारा हाल ही में रसोई गैस (LPG Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मोदी सरकार के इस फैसले की हर तरफ आलोचना हो रही है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) सरकार के इस फैसले को लेकर लगातार हमलावर है. कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में मोदी सरकार (Modi Government) को निर्दयी तक करार दे दिया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार के इस फैसले ने गृहणियों और आम आदमी की कमट टूट चुकी है. हालांकि कांग्रेस के इन बयानों में दम कम नजर आ रहा है. दरअसल, 2014 में मोदी सरकार के आने से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में रसोई गैस की कीमतें आसमान पर थीं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2013 में रसोई गैस का दाम 1 हजार रुपये के पार था.
यह भी पढ़ें: दिशा रवि की दिल्ली HC से जांच से जुड़ी जानकारी शेयर करने पर रोक की मांग
मोदी सरकार के आने के बाद से लगातार सस्ती हुआ हुई रसोई गैस
हालांकि इंडियन ऑयल के आंकड़ों को देखें तो इस बात की जानकारी मिलती है कि मोदी सरकार के आने के बाद से रसोई गैस की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक 1 मई 2014 को राजधानी दिल्ली में रसोई गैस का दाम 928 रुपये था. वहीं 1 जून 2014 को इसका दाम घटकर 905 रुपये हो गया. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौर में आम आदमी को राहत देते हुए रसोई गैस का दाम घटाकर 593 रुपये तक कर दिया था. हालांकि अगर दिसंबर 2013 से अभी के रेट की तुलना करें तो भी रसोई गैस करीब ढाई सौ रुपये सस्ता है.
बगैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें
महीना | दिल्ली |
फरवरी, 2021 | 769 रुपये |
4 फरवरी, 2021 | 719 रुपये |
1 जनवरी , 2021 | 694 रुपये |
15 दिसंबर , 2020 | 694 रुपये |
1 दिसंबर , 2020 | 644 रुपये |
1 नवंबर , 2020 | 594 रुपये |
1 जून, 2020 | 593 रुपये |
4 फरवरी, 2021 | 719 रुपये |
1 दिसंबर, 2020 | 644 रुपये |
1 दिसंबर, 2019 | 695 रुपये |
1 दिसंबर, 2018 | 809 रुपये |
1 दिसंबर, 2017 | 747 रुपये |
1 दिसंबर, 2016 | 584 रुपये |
1 अप्रैल, 2016 | 509 रुपये |
1 अगस्त, 2015 | 585 रुपये |
1 फरवरी, 2015 | 605 रुपये |
1 जनवरी, 2015 | 708 रुपये |
25 जून, 2014 | 906 रुपये |
1 जून, 2014 | 905 रुपये |
1 मई, 2014 | 928 रुपये |
1 अप्रैल, 2014 | 980 रुपये |
1 मार्च, 2014 | 1080 रुपये |
1 फरवरी, 2014 | 1134 रुपये |
1 जनवरी, 2014 | 1241 रुपये |
11 दिसंबर, 2013 | 1021 रुपये |
स्रोत: IOCL |
यह भी पढ़ें: टूलकिट केस में खुलासा, ड्राफ्ट बॉक्स के जरिए ऐसे रची जा रही थी साजिश
बता दें कि दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का दाम 50 रुपये बढ़कर 769 रुपये हो गया है. फरवरी में मोदी सरकार अब तक रसोई गैस की कीमतों को 75 रुपये तक महंगा कर चुकी है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि सरकार को रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेना चाहिए. उन्होंने सरकार के ऊपर कुप्रबंधन का भी आरोप लगाया है. पिछले साल दिसंबर 2020 से लेकर अब तक सिलेंडर की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि 4 फरवरी को भी सिलेंडर के दाम 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गए थे.
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार ने हाल ही में रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की
- दिसंबर 2013 में रसोई गैस (LPG) का दाम 1 हजार रुपये के पार था
Source : Dhirendra Kumar